*पानी को निकालने को लेकर हुआ विवाद*
इकौना (श्रावस्ती)। इकौना के ग्राम महादेव जगदीश के मजरा कोठार में सरयू नहर की नाली से निकल रहे पानी पर पाइप डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान हुई मारपीट में चार लोग घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कोठार गांव की सड़क पर सरजू नहर की नाली खुली हुई थी। इससे वाहन आदि निकलने में परेशानी हो रही थी। इस पर गांव निवासी सिपाही लाल पुत्र सूबेदार द्वारा पानी निकालने के लिए पाइप डाला जा रहा था जिसका ननकू पुत्र प्यारे आदि द्वारा विरोध किया जा रहा था। इसी बात को लेकर सिपाही लाल द्वारा तीन दिन पूर्व इकौना पुलिस को तहरीर दी गई थी। इस पर लेखपाल ने भी सरकारी सड़क बताकर पाइप डालने के लिए दोनों पक्ष को राजी किया था।
सोमवार को सिपाही लाल अपने परिवार के साथ सीमेंट की पाइप नाली में लेकर डालने गया था। इस पर विपक्षी नन्कुन्ने, चंद्र कुमार, विजय कुमार व परसौरा निवासी इंद्रजीत ने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। इसमें सिपाही लाल की पत्नी साधना देवी, घनश्याम यादव व नान्हे को चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
श्रावस्ती ब्यूरो रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know