दिनांकः06.12.2020

 *सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान :-*

आज दिनांक 06 दिसम्बर व बाबा साहब  डा0 भीमराव अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार मौर्य द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में इण्डो-नेपाल बार्डर सहित जनपदीय बैरियर/चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस/एसएसबी की टीम द्वारा सघन चेकिंग करते हुए सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।

इसी क्रम में आज दिनांक 06.12.2020 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी0सी0 दूबे द्वारा इण्डो-नेपाल बार्डर सुईया, मदारगढ़, हकीमपुरवा, शंकरनगर, भरथारोशनगढ़, असनहरिया, तुरुषमा आदि का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया गया तथा डियूटीरत कर्मचारियों को सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया।

साथ ही साथ नेपाल बार्डर से लेगे गांवो में पुलिस बल के साथ भ्रमण कर ग्राम प्रधान, ग्रामप्रहरी, पुलिस मित्र व समभ्रान्त नागरिकों से  वार्तालाप कर सतर्क किया गया तथा यह भी बताया गया कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति/वाहन आप के आस-पास क्षेत्र में दिखाई दे तो सम्बन्धित थाना/चौकी या यूपी-112 पर तत्काल सूचित करें।

इसके अतिरिक्त जनपद के मुख्य मार्गो/कस्बों/चौराहों पर पुलिस टीम बना कर हर आने जाने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए संदिग्ध वाहनो/व्यक्तियों की सघन तलाशी की जा रही है। 

     *सोशल मीडिया सेल*
*कार्यालय पुलिस अधीक्षक*
    *जनपद श्रावस्ती*

श्रावस्ती ब्यूरो रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने