मधुमेह के लक्षण
ASSALAM O ALAIKUM WA RAHMATULLAH WA BARAKATOHU !
मधुमेह (Diabetes ) को तमाम बिमारियों का जनक माना गया है।तिब्बे यूनानी में डायबिटीज़ को "उम्मुल अमराज़" कहा गया है। मधुमेह होने के बाद शरीर को बहुत सी बीमारियाँ आसानी से घेर लेती है । 35 वर्ष के बाद तो नियमित रूप से लोगों में "चेक अप" कराने की होड़ लगी रहती है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए आपको बताता चलूं कि आज हमारा मेडिकल साइंस इतना तरक़्क़ी कर गया है कि "आज वही लोग सेहतमंद हैं जो कभी डॉक्टर के पास नहीं गए या जिन्होंने कभी चेक अप नहीं कराया। वैसे बहुत से ऐसे शुरूआती लक्षण है जिनसे मधुमेह होने का संकेत मिलने लगता है। इसलिए शरीर पर इन लक्षणों के नज़र आते ही सावधान हो जाना चाहिए , अपने खान-पान का ध्यान रखे , और कुशल चिकित्सक के पास जाकर शीघ्र ही परामर्श करने की कोशिश भी नहीं करें, क्योंकि वो तो जीवन भर ऐलोपैथिक मेडिसिन पर रखकर आपको वहां तक पहुंचाने वाले हैं जहां ये भी याद नहीं रहेगा कि पहली बार किस बीमारी के लिए दवा शुरू किया था।
अगर डायबिटीज़ के लक्षण दिखाई देने लगे तो पहली फुरसत में ही मुझसे संपर्क करें और मेरी ख़ुद की बनाई हुई यूनानी मेडिसींस "HEALTH IN BOX" मंगवाकर कम से कम चार महीने प्रयोग करें।आप पायेंगे कि ये लोग जिसके लिए जीवन भर ऐलोपैथिक दवा लेने वाले थे,इन चंद महीनों में ही आपकी डायबिटीज़ हमेशा के लिए REVERSE हो गई है।
इन लक्षणों को देखकर ही आप समझ सकते हैं कि आपके शरीर में डायबिटीज़ का हमला होने वाला है:-
1. बार-बार पेशाब आना।
2. बहुत ज्यादा प्यास लगना।
3. बहुत पानी पीने के बाद भी गला सूखना।
4. खाना खाने के बाद भी बहुत भूख लगना।
5. मितली होना और कभी-कभी उल्टी होना।
6. हाथ-पैर में अकड़न और शरीर में झंझनाहट होना।
7. त्वचा में रूखापन आना।
8. चिड़चिड़ापन।
9. सिरदर्द।
10. शरीर का तापमान कम होना।
11. मांसपेशियों में दर्द।
12. वजन में कमी होना।
यदि हम थोड़ी सी सावधानी बरते,आपने जीवनशैली , खान-पान की आदतों में सुधार करें तो इसपर अवश्य ही विजय प्राप्त कर सकते हैं।
मैं ने एक ही यूनानी दवा बनाई है जिसका नाम HEALTH IN BOX® है। इस एक ही दवा से सभी लाइफस्टाइल डीज़ीज़ेज़ सदा के लिए REVERSE हो जाती हैं। यानी हर वो बीमारी जिसमें डॉक्टर फ़ेल हो जाते हैं और आपको ऐलोपैथिक दवा ज़िन्दगी भर खाने को बता दिया करते हैं, ठीक उसके उलट मेरी दवा HEALTH IN BOX® का सेवन शुरू करते ही सबसे पहले तो बरसों से आपकी ज़िंदगी का हिस्सा बनी ऐलोपैथिक दवा बंद हो जाएगी और मेरी इस दवा को सिर्फ चार महीने प्रयोग करने के बाद बंद करके स्वस्थ जीवन जीने के काबिल हो जाएंगे।
आपको बता दूं कि लाइफस्टाइल डीज़ीज़ेज़ जैसे OBESITY, HIGH BP, DIABETES, ASTHMA, CHOLESTEROL, THYROID, HEART PROBLEM, CANCER, LIVER & ABDOMINAL PROBLEM, MIGRAINE, PSORIASIS, SINUSITIS, ARTHRITIS, OSTEOARTHRITIS, OSTEOPOROSIS वग़ैरह लाईलाज बीमारियों से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाता है।
इस दवा की पैकिंग एक महीना केलिए 240 ग्राम होती है जिसकी क़ीमत मात्र ₹ 3000/- है। हिन्दुस्तान में हर जगह स्पीड पोस्ट से ये दवा भेजी जाती है।
आपका शुभ चिंतक-
HAKEEM MD ABU RIZWAN
BUMS,hons.(BU)
UNANI PHYSICIAN
specialist in LIFESTYLE DISEASES
UNANI MEDICINES RESEARCH CENTRE
SHRUTI CHOWK PURANI BASTI ROAD
JUGSALAI JAMSHEDPUR JHARKHAND INDIA.
CONTACT 8651274288 & 9334518872
WHAT'S APP 9334518872
Email umrcjamshedpur1966@gmail.com
YouTube HAKEEM MD ABU RIZWAN
Website https://umrc.co.in/
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know