मिर्जापुर। जिला खादी ग्रामोद्योग विभाग की ओर से सोमवार को दस दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। प्रदर्शनी का दीप प्रज्जवलन कर प्रदेश के उर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में गांधी आश्रम के अलावा लुधियाना, जम्मू कश्मीर, पंजाब व पटियाला उत्पादो के स्टाल सजे रहे। प्रत्येक स्टालों का भ्रमण कर मुख्य अतिथि समेत नगर विधायक व मझवां विधायक ने भ्रमणकर कलाकारों का हौसला बढ़ाया।
उर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओर से आत्म निर्भर भारत बनाने की दिशा में आयोजित यह प्रदर्शनी वरदान साबित होगा। नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने कहा कि खादी वस्त्र धारण करने से किसी प्रकार चर्म रोग नहीं होता है। उन्होने सभी से अपने पास खादी का कम से कम एक रूमाल ही रखने की वकालत की जिससे खादी को बढावा मिल सके। मझवां विधायक शुचिस्मिता मौर्या ने कहा कि खादी नहीं बल्कि एक विचार है। इसका उपयोग करें। उन्होंने कहा आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए अब गांव-गांव में ही छोटे-छोटे उद्योग लगाने का सरकार प्रयास कर रही है। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी सुुशील कुमार पटेल ने आगत्य सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उद्घाटन पश्चात लोकगीत गायिका उषा गुप्ता ने मुख्य अतिथी समेत सभी का अपने गीतों से स्वागत कर कार्यक्रम में चारचांद लगा दिया। उपायुक्त उद्योग वीके चौधरी व जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी जवाहर लाल मुख्य अतिथि समेत विधायकों और जिलाधिकारी को अंगवस्त्रम व चरखा भेंट किया। कार्यकम में मुख्य अतिथि ने एक जनपद एक उत्पाद कालीन / दरी बुनाई के लिए जिला उद्योग विभाग की तरफ से टूल किट का वितरण किया। इस अवसर पर जगदीष पटेल, सांसद राज्य सभा अरूण सिंह के प्रतिनिधि, सांसद राज्य सभा राम सकल के प्रतिनिधि के अलावा अन्य मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know