फायलेरिया की दवा लेने से घबराएं नहीं। 
औरैया // सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार पर मंगलवार को मास ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन के तहत बैठक आयोजित की गई इसमें फाइलेरिया की दवा खिलाने के तरीके बताए गए बताया कि दवा खाने के बाद जी मिचलाए तो घबराने की जरूरत नहीं है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. राकेश सचान ने एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बताया कि कार्यक्रम 21 दिसंबर से 8 जनवरी तक चलाया जाएगा एक टीम द्वारा 25 घरों में जाकर दवा खिलाएगी दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को दवा नहीं दी जाएगी। जिन व्यक्तियों के अंदर फाइलेरिया के कीटाणु रहते हैं उन्हें दवा खाने पर कुछ दिक्कत हो सकती है जैसे जी मिचलाना, उल्टी आना, चक्कर आना या हल्का बुखार आना आदि दिक्कतें आ सकती हैं इस स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है। बैठक में चीफ फार्मासिस्ट महेशचंद्र, अनुराग वर्मा, भगवान दास, देवेंद्र कुमार,आदि रहे।

  जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने