बाराबंकी : विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। यहां गली-मुहल्लों में जर्जर तार व मुख्य मार्ग पर टूटे बिजली के पोल हर समय हादसे का दावत दे रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण कुर्सी-लखनऊ मार्ग पर पर लगा पोल है। महीनों पहले जर्जर हुआ यह पोल अभी तक बदला नहीं जा सका है। सप्लाई भी बराबर चल रही है। कभी भी बड़ा हादसा होने का खतरा है, लेकिन विभाग समस्या को कतई गंभीरता से नहीं ले रहा।

कुर्सी कस्बे के कई मुहल्लों के बाशिदे बिजली को लेकर परेशान हैं। न्यू मार्केट, भीतरी बाजार, ब्रहमनी टोला, मोल्ला टोला आदि जगहों पर लटके हुए जर्जर तारों से हर समय खतरा बना रहता है। कई मुहल्ले में तो लकड़ी के जर्जर बल्लियों के सहारे आपूर्ति हो रही है। लोग शिकायत भी करते हैं, लेकिन विभाग जानकर अंजान बन जाता है। कुर्सी-लखनऊ मार्ग पर एचडीएफसी बैंक के पास लगा यह विद्युत पोल जर्जर हो गया है। महीनों से यह पोल एक तरफ को झुक गया था। आसपास के दुकानदारों ने विभाग को सूचना दी। बावजूद इसके अभी तक दूसरा पोल नहीं लगवाया गया, जबकि इससे विद्युत पोल पर 11 हजार लाइन की आपूर्ति हो रही है। 24 घंटे पोल ऐसे ही झुका रहता है। अगर पोल पूरी तरह टूट जाए तो करंट प्रवाहित तारों से घटना हो सकती है। अवर अभियंता ऐहत्शाम सुलतान ने बताया कि मामला जानकारी में है। नया पोल व तार आते ही बदल दिया जाएगा।

-------------


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने