नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने पहली बार लोक निर्माण भवन में लगाया जनता दरवार।
औरैया // राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने शुक्रवार को बिधूना के लोक निर्माण भवन में जनता दरबार लगाकर लोगों की शिकायतें सुनीं। राजस्व, विद्युत, पुलिस और राशन कार्ड काटे जाने संबंधित 35 शिकायतों में से 25 का मौके पर ही निस्तारण करा दिया अन्य शिकायतों को एक सप्ताह में निस्तारित करने के लिए अधिकारियों से कहा सबसे ज्यादा शिकायतें राशन कार्ड काटे जाने को लेकर हुई राष्ट्रीय परिवार योजना के तहत मिलने वाले 30 हजार रुपये का मामला भी उठा बिधूना, एरवाकटरा, सहार ब्लॉक में 94 लोगों के फर्जी तरीके से रुपये निकाले जाने के मामले का भी जिक्र किया गया इस पर सांसद गीता शाक्य ने नाराजगी भी जाहिर की उन्होंने एक शिकायत रजिस्टर भी बनवाया है जिसमें शिकायतकर्ता का नाम, संबंधित शिकायत और उसका मोबाइल नंबर दर्ज किया जा रहा है इस मौके पर एसडीएम राशिद अली खान, सीओ मुकेश प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा कार्यक्रम में मौजूद रहे।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know