चित्रकूट -शादी समारोह से लौटा हाथी अचानक प्रसिद्धपुर के पास बेकाबू हो गया। महावत किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा। हाथी ने गांव के आसपास कई पेड़ को तोड़ दिया। वाहनों को क्षतिग्रस्त किया। उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद मौके पर वन विभाग की टीम कई घंटे तक नहीं पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार बीते छह दिसंबर को पड़ोसी गांव में जय सिंह नाम का हाथी शादी समारोह में गया था। वापस लौटते समय प्रसिद्धपुर के पास अचानक हाथी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया और महावत को दौड़ा लिया। किसी तरह महावत अपनी जान बचाकर भाग निकला। समीप में ही खड़े डंपर को सड़क से नीचे धकेल कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घर के
पास खड़ी सोहनलाल सविता की मैजिक गाड़ी को पलटाने के बाद ट्राली को धकेल कर शटर को तोड़ते हुए अंदर की तरफ कर दिया। वही राधेश्याम आशीष गोरवा आदि ग्रामीणों के घरों को हाथी ने क्षतिग्रस्त किया। पेड़ों को भी काफी नुकसान पहुंचाया। हाथी के उपद्रव के चलते कई घंटे राजापुर पहाड़ी कर्वी मार्ग में शादी विवाह से वापस लौट रहे वाहनों की लंबी कतार लगी रही। भगदड़ जैसा माहौल रहा। हाथी कभी सगवारा मोड़ से खेतों से गांव की आबादी में घुस गया। जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी राहुल कश्यप, इंचार्ज प्रभारी निरीक्षक टीकाराम वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने प्रसिद्धपुर गांव के नाले के समीप हाथी के पहुंचने पर गुड व गन्ना आदि डालकर काबू में करने की कवायदें कर रहे हैं।

संदीप द्विवेदी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने