*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत,चार बेटियों का विवाह सम्पन्न*

*सुहागन बनी बेटियों के चेहरे पर मुस्कान छाई*

*संवाददाता- रूप नरायण यादव घाघरा घाट जिला बहराइच*

जरवल बहराइच- आज जरवल ब्लॉक प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जरवल विकासखंड कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ।पंडाल में पंडित ने अपने रस्मो-रिवाजों से चार बेटियों का विवाह संपन्न कराया।

कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सभी बेटियाें को सुहागन बनीं रहने के आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति सबसे प्राचीन होने के साथ अमूल्य धरोहर है। उन्होंने बेटियों को आशीर्वाद देने के साथ उन्हें ससुराल में जीवन व परिवार संचालन की सलाह दी।

जरवल विकासखंड कार्यालय में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत,चार बेटियों का विवाह कराया गया। पंडित ने सात फेरे पूरे कराए तो जरवल ब्लॉक प्रमुख मनीष प्रताप सिंह बबलू भैया ने सभी वर-वधू को नगद पुरस्कार देकर आशीर्वाद दिया।

मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री मुकुट ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह योजना इसलिए लागू की है कि निर्धन बेटियों के हाथ पीले करने में परिवार पर आर्थिक बोझ न बढ़े। उन्होंने कहा कि प्रत्येक समाज इस योजना का लाभ उठाएं। सरकार बेटियों को आशीर्वाद देने के साथ अनुदान भी दे रही है।सुहागन बनी बेटियों के चेहरे पर मुस्कान छाई रही। नवविवाहित जोड़ों ने एक-दूसरे के साथ सेल्फी लेकर खुशी जताई। 

खंड विकास अधिकारी आसाराम वर्मा, आरपी सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी बहराइच,, कैसरगंज विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा,जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह, पवन वर्मा, सुबोध वर्मा, प्रमोद गुप्ता, हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश नाथ राना, नवनीत कौशल पिंटू,विजय भान सिंह, सौरभ कसौधान, शिवम यादव, राजकुमार यादव, रामसमुझ यादव,आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने