महात्मा गाँधी स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा जगह जगह तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
औरैया // महात्मा गाँधी स्वरोजगार योजना के अंतर्गत सहार ब्लाक की न्याय पंचायत पिपरौली शिव में खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया इसका शुभारंभ ग्राम प्रधान ने किया केंद्र प्रभारी राजीव शुक्ल ने बताया कि जनपद में तीन दिवसीय प्रशिक्षण के जरिए बेरोजगारों को स्वरोजगार अपनाने के लिए जागरूक किया जाता है इसी क्रम में प्रधान शीला देवी ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में कोरोना महामारी के दौरान बेरोजगारी की समस्या काफी बढ़ गई है उत्पाद बनाना सीखकर लाभ उठाया जा सकता है केन्द्र प्रभारी ने बताया कि इसका फायदा वह लघु उद्योग की शुरुआत कर उठा सकते हैं विभाग की ओर से अधिकतम एक लाख रुपये अनुदान भी प्रदान किया जाता है। गृह विज्ञानी डा. रश्मि यादव ने बताया कि समाज को जागरूक कर बेरोजगारी की समस्या से निजात मिल सकती है सकारात्मक सोच से इसका लाभ लिया जा सकता है। विद्यालय प्रबंधक रवि राजपूत ने बताया कि भारत देश एक कृषि प्रधान देश है लेकिन किसान इसलिए परेशान है कि वह कृषि को व्यापार न समझकर जीवकोपार्जन का साधन मानते हैं संचालक अनिल राजपूत ने युवाओं को लद्यु उद्योग स्थापित करने में रुचि बढ़ाने का सुझाव दिया इससे हम कई परिवारों को भी बेरोजगारी से दूर कर सकते हैं। प्रशिक्षक बैकुंठ मिश्रा ने अचार, मुरब्बा बनाए जाने का तरीका भी बताया इस दौरान काफी लोग उपस्थित रहे।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know