इटियाथोक गोंडा - पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन के शुभ अवसर पर सुशासन दिवस के रूप में किसान मेले का आयोजन ब्लॉक मुख्यालय इटियाथोक में मनाया गया। जिसमें क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर गोष्ठी का उद्घाटन फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया ।
इस अवसर पर विधायक ने अपने संबोधन में किसानों को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओ की जानकारी दी। विधायक ने किसानों को भरोसा दिया कि आने वाले दिनों में नए कृषि कानून से किसानों की दोगुनी आय होगी। विधायक ने कृषि के साथ-साथ पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन जैसी सरकारी और लाभप्रद योजनाओ पर भी चर्चा किया।
इस अवसर पर संदीप पांडे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ब्लॉक संयोजक इटियाथोक, बीडीओ पन्नालाल, एडीओ एजी, एडीओ आईएसबी विकास मिश्रा, एडीओ पंचायत केके तिवारी, राजकीय बीज भंडार प्रभारी मजहर हुसैन, मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा, मंडल अध्यक्ष आत्माराम भाई, मंडल अध्यक्ष रवि तिवारी बहलोलपुर, रामानन्द तिवारी, मंजूर अहमद,सुनील तिवारी, अजय राठौर, सुशील द्विवेदी , पवन सिंह, अश्वनी मिश्रा, संतराम ओझा, राहुल ओझा, सहित सैकड़ों की संख्या में किसान का भाजपा कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
रिपोर्ट - सूरज कुमार शुक्ला गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know