भारतीय कालीन मेला वर्चुअल मेले के आयोजन को लेकर शनिवार को कालीन निर्यात संवर्धन परिषद सीईपीसी की चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह की अध्यक्षता में परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों संघ वार्ता बैठक हुई. बैठक में चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह की ओर से बताया गया कि जर्मनी व यूरोपीय देशों में इन दिनों कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है. संभवत यह लॉकडाउन आगामी 10 जनवरी तक जारी रहेगा. इस कारण भारतीय कालीन का मेगा वर्चुअल मेले का आयोजन करना फिलहाल ठीक नहीं है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब इस मेले का आयोजन 27 जनवरी से प्रारंभ किया जाए.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know