ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का तीन वन-डे, तीन टी-20 और तीन टेस्ट मैच का कार्यक्रम है। एकदिवसीय सीरीज तो ऑस्ट्रेलिया के नाम रही। टी-20 सीरीज में फिलहाल भारत 1-0 से आगे चल रहा है। रविवार को दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जाना है, इसी दिन एक और भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया से टक्कर लेगी। विराट कोहली की कप्तानी में सफेद गेंद से टी-20 इंटरनेशनल खेला जाएगा तो अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में भारत 'ए' अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया 'ए' से टक्कर लेगा, इस तीन दिवसीय मैच से ही टीम इंडिया को अपनी टेस्ट एकादश भी तलाशनी है। 
शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ - फोटो : ट्विटर
टेस्ट श्रृंखला 17 दिसंबर को एडीलेड में दिन रात के पहले टेस्ट के साथ शुरू होगी। अभ्यास मैच से भारत को गेंदबाजी और बल्लेबाजी में सही संयोजन तलाशने में मदद मिलेगी। बल्लेबाजी में मयंक अग्रवाल पारी की शुरूआत करेंगे, लेकिन सवाल यह है कि उनके साथ पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल में से कौन उतरेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में शॉ को तरजीह दी गई, लेकिन आईपीएल में वह फॉर्म में नहीं थे। दूसरी ओर गिल ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिये 440 रन बनाए और तीसरे वन-डे में वह लय में दिखे। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने