सी.डी.ओ. ने किया स्वच्छता एवं व्यवहार परिवर्तन परियोजना का शुभारम्भ
चित्र संख्या 01 व 02 तथा फोटो कैपशन।
बहराइच 17 दिसम्बर। आगा खान फाउण्डेशन द्वारा स्वच्छता एवं व्यवहार परिवर्तन परियोजना का शुभारम्भ करते हुए पंचायती राज, स्वास्थ्य एवं बाल विकास विभागों से समन्वय के साथ समाज के व्यवहार में बदलाव लाये जाने हेतु शौचालय का उपयोग, घर की साफ सफाई, साबुन से हाथ धोने, सार्वजनिक शौचालय का बेहतर रख-रखाव के लिए परियोजना को धरातल पर क्रियान्वयन के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह ने आगा खान फाउण्डेशन साथ मिलकर काम करने तथा परियोजना का उद्देश्य तथा गतिविधियों पर चर्चा की। जिसमें सामुदायिक सोप बैंक, हैण्डवाशिंग मशीन, स्वच्छता जागरूकता रथ तथा अग्रिमपंक्ति की कार्यवाही की क्षमता वर्धन का उल्लेख किया गया। इस अवसर पर जनपद के ब्लाक कैसरगंज में साफ-सफाई, शौचालय उपयोग, साबुन से हाथ धोने सम्बन्धी जागरूकता फैलाने हेतु तथा लोगो को हाथ धोने की तकनीकी सिखाने हेतु दो जागरूकता रथ को सीडीओ द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर डी.पी.आर.ओ. उमाकान्त पाण्डेय, डी.पी.ओ. जी.डी. यादव, ए.डी.ओ. (पंचायत) तेज नरायन राव तथा आगा खान फाउण्डेशन के राज्य कार्यक्रम प्रबन्धक के.सी. सुधीर चिलरेगा सहित डा. फसी अहमद, विवेक अवस्थी, मोहम्मद अब्बास एवं अता इमाम मौजूद रहे।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
मेडिकल बुलेटिन
बहराइच 17 दिसम्बर। एल-1 सीएचसी चित्तौरा में कुल बेड की क्षमता 40 बेड है। यहां पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 40 बेड खाली हंै। एल-2 एवं ंकेयर हास्पिटल की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि महिला पाॅलीटेक्निक रिसिया मोड एल-1 हास्पिटल की क्षमता 250 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 250 बेड खाली हैं। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 113 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 01 है तथा 112 बेड खाली हैं। इस प्रकार एल-1, एल-2 एवं केयर हास्पिटल की कुल क्षमता 403 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीजों की संख्या 01 है तथा 402 बेड खाली हैं। जबकि लखनऊ में 20, बाराबंकी में 01 तथा होम आईसोलेशन में कुल 47 मरीज हैं।
सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 234193 कुल प्राप्त रिपोर्ट 233372 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 3993 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 229379 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1538 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 08 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1566 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 821 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 103079 कुल प्राप्त रिपोर्ट 102258 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 2002 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 100256 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 842 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 08 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 870 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 821 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 6309 कुल प्राप्त रिपोर्ट 6309 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 464 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 5845 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 11 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 11 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 124805 कुल प्राप्त रिपोर्ट 124805 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1527 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 123278 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 685 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 00, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 685 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य/जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 132 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या शून्य है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 3993 कुल ठीक हुए केस 1532, आज डिस्चार्ज व्यक्ति 01, कुल मृतक संख्या 74, होम आईसोलेशन ओवर 2315 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 72 है।
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 32 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 05, महसी में 06, नानपारा में 06, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 03, पयागपुर 04 तथा तहसील सदर 08 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट ज़ोन शून्य हैं जिसमें तहसील कैसरगंज में शून्य, महसी में शून्य, नानपारा में शून्य, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में शून्य, पयागपुर में शून्य, सदर बहराइच में शून्य है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
बहराइच ब्यूरो रामकुमार यादव की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know