मुख्यमंत्री ने परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में चयनित 36,590 सहायक 
अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

मुख्यमंत्री ने सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र 
वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित किया

नवनियुक्त शिक्षक विद्यालयों में नया परिप्रेक्ष्य दें 
और परिवर्तन के वाहक बनें: मुख्यमंत्री

बेसिक शिक्षा को मजबूत करके ही प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाया जा सकता है

बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को अच्छी शिक्षा 
मिलनी चाहिए, ताकि उनकी नींव मजबूत बन सके

वर्तमान राज्य सरकार ने अब तक लगभग 3.5 लाख से अधिक युवाओं 
को राजकीय सेवाओं में नौकरियां देने का कार्य किया है

शिक्षकों के लिए रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलायें जाएं

राज्य सरकार का संकल्प कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे: मुख्यमंत्री

प्रदेश के बेसिक शिक्षा विद्यालयों में पढ़ने वाले 1.80 करोड़ 
बच्चों को अच्छी शिक्षा की आवश्यकता, इसके मद्देनजर 
69,000 शिक्षकों की सफलतापूर्वक भर्ती एक बहुत बड़ी उपलब्धि

राज्य सरकार के प्रयासों के चलते पिछले 03 वर्षाें में 
परिषदीय विद्यालयों में 50 लाख से अधिक बच्चों का नामांकन सम्भव हुआ

आॅपरेशन कायाकल्प के तहत अब तक 50 हजार स्कूलों का कायाकल्प कराया गया

प्रदेश सरकार कोरोना काल में भी लोगों को रोजगार देने का काम कर रही है

प्रधानमंत्री जी का विजन भारत को नई पहचान दे रहा है

मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र वितरित किये 
तथा 05 जनपदों के नवनियुक्त शिक्षकों से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया

लखनऊ: 05 दिसम्बर, 2020

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षक विद्यालयों में नया परिप्रेक्ष्य दें और परिवर्तन के वाहक बनें। शिक्षक अपने आपको नये ज्ञान और तकनीक से समृद्ध करें। ज्ञान की परम्परा कभी रुकनी नहीं चाहिए, जहां कहीं भी कुछ अच्छा मिले उसे अंगीकार करना चाहिए। बेसिक शिक्षा को मजबूत करके ही प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाया जा सकता है। बच्चे देश का भविष्य होते हैं। अतः बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए, ताकि उनकी नींव मजबूत बन सके।
मुख्यमंत्री जी ने यह विचार आज यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में चयनित 36,590 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को नौकरी देने के प्रति अत्यन्त गम्भीर है। राज्य सरकार ने अब तक लगभग 3.5 लाख से अधिक युवाओं को राजकीय सेवाओं में नौकरियां देने का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शिक्षकों के लिए रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलायें जाएं, शिक्षक पाठ्यक्रम को सरलतम तरीके से कहानियों और प्रयोगों के माध्यम से बच्चों को सिखाएं। बच्चों के प्रति प्रेम, स्नेह और मैत्री का भाव रखें, जिससे बच्चों के मन में स्कूल के प्रति उत्साह तथा उमंग का भाव उत्पन्न हो और उनके मन में स्कूल के प्रति भय न हो। नवनियुक्त शिक्षकों से अपेक्षा की है कि बदलते परिवेश के अनुरूप शैक्षिक वातावरण तैयार करें। वर्तमान में आॅनलाइन शिक्षा को भी अपनाना होगा। शिक्षक पढ़ाने के साथ-साथ विद्यार्थियों के अभिभावकों से भी संवाद करें और उन्हें कोविड-19 के साथ-साथ दुनिया के सम्बन्ध में भी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा को मजबूत करने के लिए अवस्थापना सुविधाओं को उच्चीकृत किया गया है। प्रदेश के
1.59 लाख परिषदीय विद्यालयों में 18 मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं के संतृप्तीकरण हेतु वर्ष 2018 से आॅपरेशन कायाकल्प अभियान संचालित है। प्रदेश सरकार द्वारा 01 करोड़ 80 लाख परिषदीय स्कूली बच्चों को यूनीफाॅर्म, स्वेटर, जूता-मोजा, किताबें आदि निःशुल्क उपलब्ध कराये जा रहे हैं। कई देशों की आबादी भी 01 करोड़ 80 लाख नहीं है। राज्य सरकार के इन प्रयासों से आज प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद परिषदीय विद्यालयों की तस्वीर बदल गई है। इन स्कूलों में शौचालय, स्वच्छ पेयजल, फर्नीचर इत्यादि की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इन्हें विद्युतीकृत भी किया गया है। लाइबे्ररी की भी स्थापना की गई है। इन स्कूलों में बाउण्ड्रीवाल का भी निर्माण कराया जा रहा है। अब तक 50 हजार स्कूलों का कायाकल्प कराया जा चुका है। स्कूलों के कायाकल्प के लिए विभिन्न योजनाओं में उपलब्ध धनराशि को डवटेल किया गया है। राज्य सरकार के इन प्रयासों के चलते पिछले 03 वर्षाें में परिषदीय विद्यालयों में 50 लाख से अधिक बच्चों का नामांकन सम्भव हुआ है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश के बेसिक शिक्षा विद्यालयों में पढ़ने वाले 1.80 करोड़ बच्चों को अच्छी शिक्षा की आवश्यकता है। इसके मद्देनजर 69,000 शिक्षकों की सफलतापूर्वक भर्ती एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। कुछ अड़चनों के कारण इसमें विलम्ब हुआ। सभी सफल अभ्यर्थियों का चयन निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से किया गया है। इस भर्ती के माध्यम से आज 36,590 शिक्षकांे को नियुक्ति पत्र वितरण का शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने अपेक्षा की कि सफल अभ्यर्थी परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराएंगे। राज्य सरकार द्वारा कक्षा 01 से 08 तक चरणबद्ध रूप में एन0सी0ई0आर0टी0 का पाठ्यक्रम तथा पाठ्य पुस्तकें लागू करने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश मंे लगभग 01 लाख 59 हजार प्राथमिक विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में बहुत से ऐसे विद्यालय थे जहां या तो शिक्षक नहीं थे या एक शिक्षक पर ही पूरा विद्यालय संचालित हो रहा था, जिससे बच्चों पर उचित ध्यान देना मुश्किल हो रहा था। अब इन भर्तियों के बाद से सभी स्कूलों में शिक्षक होंगे, जिससे इन बच्चों का सर्वांगीण विकास सम्भव हो सकेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु मिशन प्रेरणा कार्यक्रम समस्त जनपदों में संचालित किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों एवं कक्षा-कक्षों का रूपांतरण किया गया है। इसके अलावा छात्र लर्निंग आउटकम में सुधार को माॅनिटर किया जा रहा है। शिक्षकों द्वारा नवाचारी कक्षा प्रशिक्षण पर फोकस किया जा रहा है। साथ ही, शिक्षकों के अकादमिक कार्यों में समय को बढ़ाया गया है। न्यायसंगत कक्षा-कक्ष स्थापित किए गए हैं। दीक्षा पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों द्वारा अतिरिक्त डिजिटल शिक्षण सामग्री का उपयोग करते हुए शिक्षण को रुचिकर एवं प्रभावी बनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज जब पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान पूरे विश्व में लोगों के रोजगार छिन रहे हैं, वहीं प्रदेश सरकार इस कोरोना काल में भी लोगों को रोजगार देने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक तरफ देश को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने का कार्य कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ विशेष आर्थिक पैकेज उपलब्ध कराकर लोगों को स्वावलम्बी बनाने का कार्य भी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी का विजन भारत को नई पहचान दे रहा है। 34 वर्षाें बाद देश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू हो रही है।
इस अवसर पर पर मुख्यमंत्री जी ने नवनियुक्त शिक्षकों सुश्री पूजा शुक्ला, श्री वीरेन्द्र कुमार मौर्य तथा श्री जफर बेग, सुश्री सरिता सिंह, सुश्री नेहा देवी एवं श्री नवीन राणा को नियुक्ति-पत्र वितरित किये। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी द्वारा 05 जनपदों के नवनियुक्त शिक्षकों-जनपद बदायूं की सुश्री भावना सिंह, जनपद गोण्डा की सुश्री नमिता सिंह, जनपद रामपुर की श्रीमती क्षमा कपूर, जनपद हरदोई की सुश्री ललिता त्रिपाठी, जनपद महोबा की सुश्री राखी आर्य से वर्चुअल माध्यम से संवाद भी किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की व्यक्तिगत रूचि के कारण बेसिक शिक्षा विभाग नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। इसी का परिणाम है कि 69,000 शिक्षकों की भर्ती पूरी पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से की गयी। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है सभी को शिक्षा प्राप्त हो, जिससे प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो। प्राथमिक विद्यालयों में शुचिता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के एप से जोड़ा गया है।
कार्यक्रम के दौरान मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के क्लासरूम परिवर्तन के सम्बन्ध में एक लघु फिल्म का प्रस्तुतिकरण भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा श्रीमती रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना श्री नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, सूचना निदेशक श्री शिशिर सहित बेसिक शिक्षा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
-------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने