मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद यादव के द्वारा फीता काट कर रुपौली उप केंद्र का उद्घाटन किया गया
चित्रकूट/मऊ
चित्रकूट के ब्लाक रामनगर में आज 04/12/2020 को रामनगर ब्लाक के उपकेंद्र स्वास्थ्य केंद्र रुपौली में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन से प्रसव केंद्र और मूलभूत आवश्यकता के लिए गांव की महिला और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद यादव और विकास खंड अधिकारी रामनगर आसाराम जी के द्वारा फीता कटवा कर हर्षोल्लास के साथ लोकगीत गाते हुए के प्रसव के केंद्र का उद्घघाटन किया गया। जिसमें जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग और पिरामल स्वास्थ्य के संयुक्त प्रयासों से अधीक्षक डॉ राजेश भारतीय,(सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,रामनगर) की अध्यक्षता में इस शुभ कार्य की शुरुआत की गई, इस मौके पर जिला स्वास्थ्य के चिकित्सा अधिकारी,DPM आर.के करवरिया जी, डॉ .सौरभ यादव (चिकित्सक), पिरामल स्वास्थ्य (नीति आयोग) के कमल भट्टाचार्य(DTM), हेमन्त कुमार वर्मा (BTO),चन्द्रप्रकाश जी(BPM),कमलेश कुमारी(LHV), ओमना(टीकाकरण अधिकारी), सरला वर्मा(ANM),नीलू,नीलम,सोनिया,आंगनवाड़ी कार्यकत्री, गर्भवती और धात्री समुदाय के 66 लोगो ने सहभाग किया।
संदीप द्विवेदी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know