अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा आलापुर के क्षेत्र के निकट विकास खण्ड रामनगर के ग्राम पंचायत अहिरूपुर में चन्द्रभान यादव के आवास पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया| आपको बता दें कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त रहे|पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त के अहिरूपुर गांव के प्रथम आगमन पर गांव वासियों द्वारा भब्य स्वागत किया गया|कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद ने बताया कि मौजूदा किसान बिल जो कि काला कानून है ।उसे लागू नहीं होने देना है किसान बिल जब तक वापस नहीं करा लेते तब तक हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे|हमारे देश का किसान जो अन्नदाता है जिसके बदौलत धन्नासेठों,पूजीपतियों की रोजी रोटी चलती है। आज वही किसान सड़क पर अपनी आवाज बुलंद कर रहा है क्योंकि उनके साथ अन्याय हो रहा है,अत्याचार हो रहा है इस देश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार मेरे साथियों काला कानून बना करके इस देश के किसानों को बर्बाद करने पर लगी हुई है इस देश में एक बड़ी साजिश भाजपा की सरकार कर रही है निश्चित तौर पर इस किसान आन्दोलन में पूरे देश और पूरे प्रदेश में मेरे साथियों किसानों के साथ कोई मजबूती के साथ खड़ा है तो वह एक ही नेता है ।वह अखिलेश यादव जी है। जिन्होंने किसान यात्रा चलाकर किसानों को जागरूक करने का कार्य किया और हम लोगो ने भी गावों में जाकर जागृत करने का कार्य किया|किसान भाईयों अगर आप एक जुट नहीं होंगे और एक झण्डे के तले नहीं होगें तो भारतीय जनता पार्टी आप को गुलाम,लाचार और बेबस बना देगी और जब गुलाम लाचार बेबस बना देगी तब हम लोग एक एक रोटी के लिए मोहताज हो जायेंगे आने वाले समय में पूरे प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सत्ता से बेदखल करना है तथा 2024 में देश की सत्ता से बेदखल करना है|संचालन सपा नेता राम प्यारे निषाद ने किया| कार्यक्रम को सपा के वरिष्ठ नेता शमशाद फारुकी,अजय गौतम एडवोकेट,पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार यादव,राहुल दत्त यशवर्धन,प्रेम सागर प्रजापति,पूर्व सदस्य जिला पंचायत इन्द्रजीत यादव,रामजीत निषाद ने सम्बोधित किया| इस कार्यक्रम में सपा नेता रमेशचन्द्र गौतम,अजीत यादव कैप्टन,अजीत गौतम,चन्द्रभान यादव,मुन्ना टाईगर,अमरेन्द्र यादव,विकास सिंह,सन्तोष यादव,विजय बहादुर यादव,शिवकुमार गौतम,वीरेन्द्र यादव,अखिलेश यादव,मगरूराम,शिवपूजन यादव,मंजू यादव,ज्ञानमती निषाद,शकुन्तला देवी,प्रेमशीला देवी,मनभावती देवी,दयाराम निषाद,हरगुन निषाद,श्री गोबिंद,अमरजीत यादव,विश्वराज यादव,जियालाल प्रजापति,यादराम गौतम,नगेन्द्र निषाद,रमेश प्रजापति,पप्पू सिंह,धर्मेन्द्र कुमार गौतम,सुबाष यादव,विवेक मिश्रा,बाकेलाल गौतम,कन्तराज चौरसिया,मेवालाल गौतम,प्रलयनाथ,वीरेन्द्र यादव, अमरनाथ मिश्रा,नरसिंह गौतम,शंकर निषाद,अजीत कुमार,राम बहादुर सिंह,रामसागर निषाद,श्रीराम गौतम,रामबूझ यादव,राजन शर्मा,विजय बहादुर यादव,मोहम्मद नईम,शिवचरन,सेराज भाई,विकास,अरविन्द,शिवम,मोहम्मद आलम,आकाश,रवि,शुभम,जिलाजीत सहित क‌ई बडी़ संख्या में कार्यकर्ता एवं महिलाएं मौजूद रहे|

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने