महिला काव्य मंच उत्तर प्रदेश राज्य का वार्षिक उत्सव अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मंच के संस्थापक श्री नरेश नाज के सानिध्य में लखनऊ इकाई बाराबंकी इकाई बहराइच इकाई अयोध्या इकाई कानपुर रायबरेली और उन्नाव इकाइयों को जोड़कर एक ऑनलाइन वार्षिकोत्सव काव्य गोष्ठी का सफल आयोजन 28 दिसंबर को किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सुश्री आरती जायसवाल के द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के द्वारा किया गया। तत्पश्चात डॉ राजेश कुमारी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश इकाई के द्वारा गोष्ठी में जुड़े हुए अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती नीतू सिंह राय राष्ट्रीय महासचिव महिला काव्य मंच ने की। वार्षिकोत्सव में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मधु मधुमन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।इस कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित डॉक्टर उदय प्रताप सिंह पूर्व प्राचार्य सांसद एवं प्रसिद्ध कवि ने अपनी रचना से मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती शीला पांडे प्रसिद्ध साहित्यकार अंजू जैन अध्यक्ष महिला काव्य मंच पश्चिम एवं सुश्री मंजू पांडे अध्यक्ष महिला काव्य मंच पूर्वी ने सहभागिता की।
कार्यक्रम में लखनऊ इकाई की डॉ रीना श्रीवास्तव डॉ पूनम भटनागर ,डॉ सुधा मिश्रा ,डॉक्टर मनीषा श्रीवास्तव, डॉक्टर कीर्ति श्रीवास्तव, श्रीमती साधना मिश्रा, सुश्री जूली सिंह सुश्री दिव्यांशी शुक्ला, सुश्री अंजू, श्रीमती बीना श्रीवास्तव, डॉ शोभ बाजपेई, डॉ शोभा त्रिपाठी, डॉ अनुराधा पांडे, डॉक्टर गीता रानी, श्रीमती अर्चना पाल, डॉक्टर अर्चना सिंह एवं रेखा गुप्ता ने गीतों एवं गजलों के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बाराबंकी इकाई की डॉक्टर कंचन गुप्ता, डॉक्टर सिफत्तुज जेहरा जैदी, श्रीमती मोनिका तिवारी, डॉक्टर आरती श्रीवास्तव, डॉक्टर अर्चना पांडे, डॉक्टर रश्मि श्रीवास्तव, सुश्री अर्चना, श्रीमती किरण भारद्वाज, सुश्री सिंधुजा मिश्रा, सुश्री आराधना त्रिवेदी, सुश्री अंशिका यादव ने अपनी अपनी बेहतरीन कविताएं सुनाईं। कविताओं के माध्यम से कवित्रियों ने विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाया।
इसी क्रम में अयोध्या इकाई की डॉक्टर स्वदेश मल्होत्रा, श्रीमती पूनम सूद, श्रीमती निवेदिता उपाध्याय, श्रीमती कात्यायनी कीर्ति, श्रीमती सीमा शुक्ला एवं श्रीमती अर्चना द्विवेदी ने विभिन्न विषयों पर कविताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम में कानपुर इकाई की सूची संतोषी दीक्षित, सुश्री नीरू श्रीवास्तव, सुश्री अनुष्का लाल, डॉक्टर मधु श्रीवास्तव ने अपनी अपनी कविताएं प्रस्तुत की।इस अवसर पर बहराइच इकाई की सुश्री रुचि मटरेजा एवं सुश्री अर्पिता एवं रायबरेली इकाई की श्रीमती पुष्प लता लक्ष्मी एवं गीता पांडे अपराजिता और उन्नाव इकाई की श्रीमती सारिका तिवारी और सुश्री श्रद्धा पंडित ने अपनी अपनी रचनाओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गोष्ठी का कुशल संचालन लखनऊ इकाई की अध्यक्ष डॉ रीना श्रीवास्तव एवं बाराबंकी इकाई की अध्यक्ष डॉ कंचन गुप्ता ने किया कार्यक्रम का संयोजन उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डॉ राजेश कुमारी के द्वारा किया गया और विशेष सहयोग डॉ उषा चौधरी महामंत्री उत्तर प्रदेश इकाई मध्य एवं डॉ कमलेश शुक्ला मंत्री उत्तर प्रदेश इकाई मध्य ने किया।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिन्दी संवाद न्यूज़
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know