हलिया। स्थानीय विकास खंड सभागार में मंगलवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के अंतर्गत जन प्रतिनिधियों के साथ परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा का शुभारंभ ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस मौके पर समूह की महिलाओं ने जनप्रतिनिधियों का स्वागत, गीत प्रस्तुत कर किया। मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने सभी प्रतिनिधियों को विंध्यवासिनी देवी का चित्र भेंटकर स्वागत किया।
सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल ने कहा आज प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। उद्यान विभाग से गांव- गांव में केले की खेती की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर घर नल से जल योजना के तहत गांव जंगल में हों या पहाड़ पर प्रत्येक घर में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति होगी। कहा सरकार की ओर से गांव में 18 घंटे तथा शहर में 23 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि सड़क योजना से प्रत्येक गांव को जोड़ा जा रहा है। छानबे विधायक राहुल प्रकाश ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के अंतर्गत क्लस्टर गांव का विकास हो रहा है। एससी-एसटी आयोग के उपाध्यक्ष मनीराम कोल ने कहा कि न्याय पंचायत मतवार के 70 प्रतिशत भूमि असिंचित है। मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी मिशन योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा इससे तेजी के साथ गांवो विकास हो रहा है। कार्यक्रम में मझवां विधायक शुचिस्मिता मौर्य, जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम, एसडीएम जंग बहादुर सिंह यादव, बीडीओ नंदलाल कुमार, उमेश दत्त त्रिपाठी ग्राम प्रधान अरुण मिश्र, सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने