अमेठी/ बड़ी खबर परिजनों का आरोप डॉक्टर एवं अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते गई महिला की जान


/अमेठी जनपद के बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कनक जच्चा बच्चा केंद्र में अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है जहां एक माह पूर्व हुए ऑपरेशन में लापरवाही के चलते शिवकला पत्नी जगदेव विश्वकर्मा उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी ग्राम काजीपुर की मौत हो गई। मृतक के पति ने आरोप लगाते हुए कहा कि 1 माह पूर्व मेरी पत्नी का ऑपरेशन कनक जच्चा बच्चा केंद्र जैनम गंज में हुआ था। जिसमें डॉक्टर एवं अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते महिला की हालत बिगड़ गई जिसके बाद लखनऊ में भर्ती कराया गया। जहां 1 महीने तक उनका इलाज चला और इलाज के दौरान ही बीते शनिवार को लखनऊ के क्रिटिकल केअर अस्पताल में मौत हो गई।जिसपर आक्रोशित परिजनों ने आज रविवार शाम को शव को रानीगंज शुकुल बाजार संपर्क मार्ग में जैनम गंज कस्बे में रख कर अस्पताल प्रबंधन व डॉक्टर के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।वहीं जैसे ही धरना प्रदर्शन एवं सड़क जाम की जानकारी पुलिस प्रशासन को हुई थाना अध्यक्ष शुकुल बाजार रविंद्र सिंह एवं क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना मनोज कुमार मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया जिसके बाद परिजन शांत हुए और शव को लेकर घर गये थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने कहा की दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी वही मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क है। बताते चलें अभी कुछ महीने पहले ही इस अस्पताल का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह के कर कमलों द्वारा हुआ था जिसमें क्षेत्र के कई राजनीतिक हस्तियां शामिल हुए थे। फिलहाल जिस तरह से क्षेत्र में कई झोलाछाप डॉक्टर सक्रिय हैं उसी तरह क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे निजी अस्पतालों की संख्या बढ़ती जा रही है जो कि मरीजों को लूटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते बिना समुचित व्यवस्था के बड़े से बड़ा ऑपरेशन व सभी बीमारियों का इलाज करते हैं ऐसे में मरीजों की जान जा रही है क्षेत्रवासियों का कहना है।




अमेठी रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने