*सड़क पर उलझ थे दो ड्राइवर, ट्रक चपेट में आने से एक की मौत*
गाजियाबाद में इस्टर्न पेरिफेरल एक बार फिर मौत का गवाह बना. घने कोहरे के चलते ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हो गया. एक्सप्रेसवे पर पहले एक ट्रक ने आगे चल रही कार को टक्कर मारी. इसके बाद दोनों गाड़ियों के चालक रुक कर उलझने लगे, इतने में पीछे से आए एक ट्रक ने आगे वाले ट्रक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए.इस टक्कर के बाद तीन और गाड़ियां एक के बाद एक आकर टकराती चली गईं. इस हादसे में ट्रक चालक समेत चार लोग घायल हुए हैं. इनमें से ट्रक चालक की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई.
*कैसे हुआ हादसा*
जानकारी के मुताबिक, एक्सप्रेसवे पर घना कोहरा था. इस कोहरे की वजह से बागपत की ओर से आ रही कार पार्किंग लाइट जलाकर धीमे-धीमे चल रही थी. इतने में पीछे से आए ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. इसके बाद कार चालक अपनी गाड़ी रोककर ट्रक चालक से उलझने लगा और इतने में एक दूसरा ट्रक खड़े हुए ट्रक से टकरा गया. इस तरह एक के बाद एक 6 वाहन भिड़ गए. जिसके चलते एक शख्स की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know