[12/9, 10:48 AM] +91 86011 74270: *विधायक भिनगा ने सिरसिया ब्लाक के मोतीपुर गांव में दिया ट्यूबवेल* 

मोहम्मद की स्पेशल रिपोर्ट श्रावस्ती ब्यूरो चीफ

किसानों के चेहरे पर दिखाई दी खुशी की लहर
विधायक भिनगा ने किया सिरसिया ब्लॉक के दर्जनों गांवों का दौरा जाना ग्रामीणों का हाल
 विधायक असलम राईनी ने विभिन्न क्षेत्रों मे जनसंपर्क किया....क्षेत्र के गांव की जनता का स्नेह पाकर मन अभिभूत हो गया. सिरसिया ब्लॉक के मोतीपुर गांव में विधायक असलम राईनी द्वारा लगाया गया ट्यूबवेल का स्वयं निरीक्षण... किसान भाइयों ने कहा कि ट्यूबवेल लगने से सारा संकट दूर, किसानों को मिल रहा है लाभ, मोतीपुर ग्राम सभा के समस्त किसान भाइयों ने दिल से धन्यवाद देते हुए विधायक जी को आशीर्वाद दिया विधायक असलम राईनी ने कहा की मैं जनसंपर्क नेता नहीं बल्कि बेटा बन कर आपका सेवा करूंगा
विधायक ने सिरसिया ब्लॉक के मोतीपुर,कटकुईया,रवलपुर,रनियापुर
ढ|ढूंपुरवा,बेचुआ,मसहाकला,तेंदुआ रतनपुर,तालबगौड़ा के साथ विभिन्न गांव का दौरा कर नौजवान साथियों बुजुर्गों माताओं बहनों से मिलकर यह वादा किया की आपके हर एक दुख सुख में दृढ़ता से खड़ा रहूंगा l आपका बेटा ,आपका भाई बनकर l लोगों का प्यार और स्नेह देखकर मेरा हौसला दिन प्रतिदिन चौगुना होते जा रहा है जनता को दिल से धन्यवाद देता हूं...
[12/9, 10:52 AM] +91 86011 74270: *जनपद श्रावस्ती तहसील जमुनहा अन्तर्गत भारतीय किसान यूनियन ने भारत बंद के दृष्टिगत मल्हीपुर बैराएर चौराहे को किया जाम*



*रिपोर्ट Ram Krishan verma श्रावस्ती उत्तर प्रदेश*



जनपद श्रावस्ती तहसील जमुनहा अन्तर्गत आज दिनांक 08/12/2020 को भारतीय किसान यूनियन जिला पंचायत सदस्य काशीराम वर्मा लल्लू प्रसाद मौर्य जमुना प्रसाद वर्मा के अध्यक्षता में भारतीय किसान यूनियन श्रावस्ती ने तहसील जमुनहा अन्तर्गत मल्हीपुर बैरियर चौराहे को जाम कर खूब जोरो शोरों से किसान बिल विरोध में नारे बाजी की तथा किसानों के चेहरे पर भारी रूप में गुस्से दिखाई देता नजर आया है प्रदर्शन में शामिल भारी मात्रा में किसान सामिल रहे।

श्रावस्ती ब्यूरो रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने