जनपद के राजापुर कस्बे के लूप लाइन चौराहे में सड़कों की स्थिति खराब होने व चौराहा परिसर में दुकानों के सामने हो रहे अतिक्रमण की वजह से दिन पर दिन लगते हैं बड़े जाम क्षेत्रीय आम जनमानस व आने जाने वाले लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद लूप लाइन चौराहा से निकलने का मौका मिलता है इस चौराहे पर व पूरे कस्बे पर सड़कों पर हमेशा जाम लगा रहता है पुलिस प्रशासन कार्यरत है जगह कम होने की वजह से हमेशा सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं तुलसी बाबा का पावन धाम राजापुर विकास के नाम पर बहुत ही पिछड़ा हुआ एरिया है शासन प्रशासन के संज्ञान में सारी समस्याएं हैं राजापुर से जुड़े हुए क्षेत्रीय गांवों पर ऐसी विषम परिस्थितियां हैं सही तरह से कोई भी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है वर्तमान सरकारों से क्षेत्र की जनता राजापुर की जनता निवेदन करते हुए मांग करती है धर्म स्थली राजापुर और इससे जुड़े हुए क्षेत्रीय गांवों का विकास यथाशीघ्र प्रशासनिक स्तर पर करावे राजापुर लुक लाइन चौराहे पर ओवर ब्रिज का निर्माण होना चाहिए
खराब सड़क और अतिक्रमण की वजह से लगता है घंटो तक जाम
sandeep kumar dwivedi
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know