*रुकनापुर में नेशनल हाईवे टूटी पुलिया व नाला का का निर्माण ना होने पर सपाइयों ने किया प्रदर्शन*
*पुलिया का शीघ्र निर्माण कराए जाने का पूर्व विधायक रामतेज यादव ने प्रदर्शन कर तहसीलदार कैसरगंज को सौंपा ज्ञापन*
कैसरगंज बहराइच।
कैसरगंज तहसील के अंतर्गत रुकनापुर बाजार में नेशनल हाईवे की जर्जर पुलिया 3 महीनों से टूटी पड़ी हुई है व उसके दोनों तरफ पानी का जलभराव है नाला का निर्माण नहीं कराया गया जिससे आए दिन दुर्घटना होते रहते हैं जिसके लिए सपाइयों ने प्रदर्शन कर तहसीलदार कैसरगंज शिवप्रसाद वर्मा को ज्ञापन सौंपा पूर्व विधायक रामतेज यादव ने कहा कि कैसरगंज फखरपुर होते हुए एनएच 28 की सड़क बनाई गई है जो बहुत ही जर्जर अवस्था में हो गई है ग्राम रुकना पुर के पास प्रमुख सड़क पर ही पुलिया टूट गई है विभाग के अधिकारी गहरी नींद में सो रहे हैं दुर्घटनाएं हो रही है पूरे रुकनापुर गांव के 200 घरों में और अन्य ज्यादा से ज्यादा घरों में पानी भरता चला जा रहा है जिसकी वजह से सभी घर कभी भी परिवार नीचे दबकर अप्रिय घटना के शिकार हो जाएंगे तत्काल प्रभाव से इस पुलिया को बनाया जाए और लोगों के घरों में जो पानी भरा है उसके निकास की व्यवस्था की जाए नहीं तो समाजवादी लोग सड़क पर उतर कर संघर्ष करेंगे मौके पर पहुंचे तहसीलदार कैसरगंज शिव प्रसाद वर्मा को पूर्व विधायक रामतेज यादव के नेतृत्व में ग्राम वासियों ने ज्ञापन सौंपा तहसीलदार ने बताया की सपाइयों द्वारा ज्ञापन मिला है शीघ्र ही ठेकेदारों से पुलिया का निर्माण कराया जाएगा मौके पर थाना अध्यक्ष फखरपुर श्री प्रकाश त्रिपाठी ने सड़क पर उतरे प्रदर्शन कर्ताओं को हटाया शांति व्यवस्था की समस्या नहीं बनी इस मौके पर सय्यद सैफ, फरीद अंसारी मनीष यादव मोहम्मद शकील , इरफान अहमद, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रुकनापुर इनामुद्दीन,अबुशहमा सिद्दीकी, सादिक अंसारी,डॉ अब्दुलहाई, इम्माद आदि सैकड़ों ग्रामवासि मैजूद रहें।
बहराईच ब्यूरो रामकुमार यादव की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know