देवाधिदेव महादेव के धाम काशी में आने के लिए हर कोई आतुर है. धार्मिक आस्था से जुड़े इस नगरी में देश के ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में विदेशी भी घूमने के लिए आ रहे हैं. इसी को लेकर सिटी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए रेल मंडल ने काशी के सिटी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की संख्या में और वृद्धि किए जाने का निर्णय लिया है. इसको लेकर रेलवे मंडल के अधिकारियों की ओर से प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है.
गुरुवार को पूर्वोत्तर रेलवे के टर्मिनल स्टेशन वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आए पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार ने इस आशय की जानकारी दी. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए उसी परिस्थितियों के अनुरूप रेलवे बोर्ड रेलगाड़ियों का संचालन एक बार फिर से धीरे-धीरे प्रारंभ कर रहा है. उद्देश्य केवल यात्रियों की सुविधा मात्र है इसको लेकर मुख्यालय स्तर पर विचार-विमर्श का दौर चल रहा है. उन्होंने बताया कि महामारी की आपदा में अवसर तलाशने की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे काम कर रहा है. इसमें आय स्रोत के कई विकल्प मौजूद हैं, जिनमें किसान पार्सल ट्रेन को भी पटरी पर उतारने की कवायद जारी है. इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे व्यापारी और किसानों से संपर्क को प्रयासरत है.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know