गिरजा शंकर गुप्ता तहसील ब्यूरो
अम्बेडकरनगर, 28-दिसंबर.अत्याचार और गुलामी से त्राहि-त्राहि कर रहे देश को आजाद कर लोककल्याण संकल्प के लिए कांग्रेस की स्थापना 1885 में सर ए ओ ह्यूम द्वारा भारतीयों के साथ भारत के लिए हुई और व्योमेश चंद बनर्जी पहले अध्यक्ष चुने गए .
उप्र कांग्रेस सचिव, जनपद प्रभारी श्री प्रदीप कोरी कांग्रेस स्थापना दिवस पर गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अपनी स्थापना से लेकर आजतक भारत की सर्वोच्च संप्रभुता के लिए त्याग और बलिदान कांग्रेस की गौरवगाथा है जिसपर देश को गर्व है .
जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार पाल ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहाकि भारत माता के अमरसपूत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी,चंद्र शेखर आजादी, शहीद भगत सिंह,पं जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना आजाद, डा भीमराव अम्बेडकर ,लालबहादुर शास्त्री की नीतियों पर चलते हुए जहां देश ने प्रधानमंत्री 
इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हाराव,डा मनमोहनसिंह जी और यूपीए अध्यक्ष मा श्रीमती सोनिया गाँधीजी के नेतृत्व में विकास का स्वर्णिम युग देखा वहीं आज फिर कांग्रेस जनविरोधी भाजपा सरकार और राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ मा श्रीमती सोनिया गाँधीजी के नेतृत्व में निर्णायक संघर्ष कर रही है .
जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने बताया कि आज भारतीभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया .कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमती ब्रह्मा देवी पत्नी स्व श्री दुबरी शर्मा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी द्वारा कांग्रेस ध्वजारोहण से हुई,मुख्य अतिथि श्रीमती ब्रह्मा देवी के साथ विशिष्ट अतिथि श्री प्रदीप कोरी, जिलाध्यक्ष श्री रामकुमार पाल सहित समस्त कांग्रेसजनों ने महापुरुषों के चित्रों पर धूप-दीप माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया और गोष्ठी की जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामकुमार पाल और संचालन कोषाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पांडेय ने किया और अखिल भारतीय कांग्रेस अनुसूचित विभाग के सचिव प्रदीप नरवाल,पूर्व जिलाध्यक्ष सै मेराजुद्दीन किछौछवी तथा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राकेश पासवान की गौरवमयी उपस्थिति मे कार्यक्रम के प्रारंभ में वंदेमातरम् और समापन नगर पदयात्रा कर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रगान से हुआ .इसके बाद आज ही कटहरी विधानसभा में पदयात्रा मरथुआ सरैया से अशरफपुर बरवा तक निकाली गयी जहां यूवा नेता अंकुर गोस्वामी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रामकुमार पाल, प्रदीप कोरी, दुर्गा प्रसाद पांडेय और अंकुर गोस्वामी ने आमजनता और गरीबों को कंबल वितरण किया .
गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष सै मेराजुद्दीन किछौछवी और सुल्तानपुर संगठन सृजन अभियान प्रभारी मो अनीस खान ने कहा कि देश की आजादी और विकास के लिए कांग्रेस के साथ पूरा देश एकजुट होकर गौरवशाली आजादी हासिल की .
गोष्ठी को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का अतीत और वर्तमान भारत के लिये शहादत और बौलंद भारत का पर्याय है,किसान विरोधी, जनविरोधी सरकार से निजात पाने के लिए युवा,बेरोजगार और किसान कांग्रेस की ओर आशा भरी निगाह से देख रहे हैं.
गोष्ठी को आलोक पाठक, अमित जायसवाल,बद्री नारायण शुक्ला,डा मसूद अनवर ,पन्नालाल कन्नौजिया,कृष्णावती निषाद, 
 गुलाम रसूल छोटू, महली प्रसाद राजभर, अनंत बहादुर सिंह, इकबाल सिकंदर,
मो जियाउद्दीन अंसारी, डा आरपी कौशल, सतीश चंद्र प्रजापति, रघुनाथ पटेल और सुखीलाल वर्मा ने संबोधित किया. 
प्रमुख रूप से अफरोज आलम बेग,अख्तर जमाल अन्सारी, अमित कुमार उर्फ संजय यादव, राम कृपाल धावक, मस्तराम शर्मा, उमापति वर्मा, मनोज वर्मा, सुनील गौड़ , राजपत पटेल, राजकुमार अग्रहरि, इमरान गांधी, नंदकुमार गुप्ता, रेहाना बानो, रमेश मिश्रा, शाहबाज गांधी, सत्य प्रकाश द्विवेदी, जगदीश गौतम,निशा,वीपी गौतम, अशोक कुमार सत्यार्थी, हाजी मो सलीम, राहुल पाण्डेय, सिकंदर पाल, अनस आलम बेग, राजेश कुमार, कुलदीप उपाध्याय मो अजीम,सत्य नारायण, पवन वर्मा, अमरेश प्रधान, राम नरेश पाल,राजेश मौर्य, सूर्य भान उपाध्याय और ज्ञानेंद्र पाठक मौजूद रहे .

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने