*गोंडा में तैनात डिप्टी जेलर पर दुष्कर्म का आरोप*


गोंडा में तैनात डिप्टी जेलर पर दुष्कर्म का आरोप
दिव्यांग महिला ने कहा, लीगल नोटिस देने पर की शादी, अब तलाक का बना रहे दबाव
संवाद न्यूज एजेंसी
फर्रुखाबाद। गोंडा में तैनात एक डिप्टी जेलर पर दिव्यांग महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाकर एसपी से गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि उसके लीगल नोटिस देने के बाद दुष्कर्म के मुकदमे से बचने के लिए डिप्टी जेलर ने एक वर्ष पहले शादी कर ली। अब वह उसे घर में रखने से इनकार कर तलाक देने का दबाव बना रहा है।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी दिव्यांग महिला ने जनपद गोंडा में तैैनात एक डिप्टी जेलर पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर गुरुवार को एसपी अशोक कुुमार मीणा से कार्रवाई की गुहार लगाई। महिला ने बताया कि नौ वर्ष पहले बीएससी की पढ़ाई करते समय डिप्टी जेलर व उसके मौसेरे भाई के संपर्क में आ गई थी। डिप्टी जेलर ने वर्ष 2013 में शादी करने का प्रस्ताव देकर देवरिया में बीटीसी करने के दौरान उससे शारीरिक संबंध बना लिए। तब से वह लगातार संबंध बनाए रहा। वर्ष 2018 में नौकरी को लेकर उसने डेढ़ लाख रुपये भी उधार ले लिए थे। नौकरी लगने के बाद वह शादी करने से आनाकानी करने लगा। इस पर उसने लीगल नोटिस भेजा। तो सितंबर 2019 में डिप्टी जेलर ने उसके साथ शादी कर ली, लेकिन अपने साथ रखने से इनकार कर दिया। इसके बाद से वह तलाक देने के लिए दबाव बनाता रहा। सितंबर 2020 को वह गोंडा गई तो डिप्टी जेलर ने उसके साथ जबरन संबंध बनाए और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। डिप्टी जेलर ने पूरे परिवार पर झूठा मुकदमा लिखवाकर जेल भेजने की चेतावनी भी दी। एसपी अशोक कुमार मीणा ने पूरे मामले की जांच कराके कार्रवाई करने का भरोसा महिला को दिया है।

गोंडा ब्यूरो सूरज कुमार शुक्ला की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने