अल्पसंख्यक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने राजनैतिक पेंशन विभाग की समीक्षा बैठक की
    लखनऊ: दिनांक: 10 दिसम्बर, 2020
उत्तर प्रदेश के राजनैतिक पेंशन व अल्पसंख्यक मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने आज विधान सभा स्थित अपने कक्ष में राजनैतिक पेंशन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में श्री नंदी ने विभागीय कार्यों से सम्बंधित समस्त बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने स्व0स0 सेनानियों व लोकतंत्र सेनानियों के आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जाने, लोकतंत्र सेनानियों को देहान्त के अगले दिन से सम्मान राशि दिये जाने व सेवा सदनों को पीपीपी माॅडल पर विकसित किये जाने के सम्बंध में शीघ्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
श्री नंदी ने विभाग की समस्त लगभग 12 हजार पत्रावलियों की स्कैनिंग व ई-आॅफिस पर अपलोडिंग पूर्ण किये जाने व समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों की सेवापुस्तिका व जीपीएफ पासबुक पूर्ण होने के लिए समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की सराहना भी की।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री राजन शुक्ला, संयुक्त सचिव श्री सूर्य कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने