अम्बेकरनगर_सोलर लाइट लगाने में धांधली बरतने को लेकर बसखारी के ब्लॉक प्रमुख बसंतलाल कन्नौजिया, पूर्व बीडीओ मंगल प्रसाद व जेई शिवमूर्ति चौहान के विरुद्घ बसखारी थाने में केस दर्ज करा दिया गया है। डीपीआरओ की तरफ से दर्ज केस में कहा गया है कि 1.20 लाख रुपये के शासकीय धन का दुरुपयोग हुआ। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्घ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, बसखारी ब्लॉक में सोलर लाइट व सोलर पैनल लगाने में वित्तीय अनियमितता पाई गई है। इसी मामले में डीपीआरओ की तरफ से बसखारी थाने में ब्लॉक प्रमुख बसंतलाल कन्नौजिया, तत्कालीन खंड विकास अधिकारी मंगल प्रसाद व जेई आरईएस शिवमूर्ति चौहान के विरुद्घ केस दर्ज हुआ है। बीते दिनों एक टीम से कराई जांच में पाया गया था कि सोलर लाइट व पैनल लगाने का कार्य नेडा के माध्यम से होना था। यह कार्य 12.90 लाख रुपये में किया जा सकता था, लेकिन इस पर 14.10 लाख रुपये व्यय कर दिए गए। इससे 1.20 लाख रुपये के शासकीय धन की क्षति हुई।
जांच में पाया गया कि 10 लाख से ऊपर के कार्यों का अनुमोदन डीएम से प्राप्त करना था, लेकिन यह भी नहीं किया गया। कई अन्य प्रक्रियाओं का भी पालन नहीं हुआ। जांच में पाया गया कि तत्कालीन ब्लॉक प्रमुख, खंड विकास अधिकारी व जेई की संलिप्तता इस वित्तीय अनियमितता में है। इसे देखते हुए ही केस दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्घ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने