*कृषि उपकरण तथा स्प्रे पम्प मशीन पाकर किसानो के खिल उठे चेहरे |*

*एसएसबी ने 286 किसानों को वितरित किए कृषि उपकरण तथा स्प्रे पम्प मशीन |*
आज दिनांक 31.12.2020 को 42 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की विभिन्न सीमा चौकियों में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत कृषि उपकरण तथा स्प्रे पम्प मशीन का वितरण किया गया | 42 वी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि वाहिनी की सीमा चौकी रुपैडिहा , कोदिया तथा सीमा चौकी शिवपुरा में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत खेती के उपकरण जैसे फावड़ा, तसला, दराती, खुरपी इत्यादी तथा स्प्रे पम्प मशीन का वितरण किया गया | सीमा चौकी रुपैडिहा के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन श्री राम जानकी इंटर कालेज में किया गया साथ ही साथ सीमा चौकी कोदिया एंव सीमा चौकी शिवपुरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमें लगभग 286 ज़रूरत मंद किसान लाभान्वित हुए | कोविड-19 संक्रमण के मध्यनजर कार्यक्रम को तीन अलग अलग स्थानों पर आयोजित किया गया।रुपईडीहा में आयोजित कार्यक्रम में वाहिनी के विजेंदर कुमार, उप कमांडेंट ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि  यह कार्यक्रम ज़रूरत मंद किसानो को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया है जिसमें कृषि उपकरण जैसे फावड़ा, तसला, दराती, खुरपी तथा स्प्रे पम्प मशीन का वितरण होना है | 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लगातार सीमावर्ती क्षेत्र के ज़रूरत मंद , किसान तथा ग्रामीणों  के लिए विभिन प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करती रहती है  जैसे नागरिक कल्याण कार्यक्रम, सामाजिक चेतना अभियान, सामुदायिक कल्याणकारी कार्यक्रम एवं कौशल विकाश कार्यक्रम शामिल है | वर्ष 2019 में सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओ की प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन किया गया था साथ ही साथ छात्र/छात्राओं के प्रतिस्पर्धी पुस्तकों का वितरण  किया गया था जिससे विभिन्न प्रकार के प्रतिस्पर्धाओं की तैयारी कर सकें और अच्छी नौकरी पा सकें | वर्ष 2019 में भी सीमवर्ती क्षेत्र के ज़रूरत मंद किसानो के उत्थान के लिए गेहू का बीज, कृषि उपकरण , स्प्रे पम्प मशीन के साथ सीमवर्ती स्वास्थ्य केन्द्रों को पेशेंट बेड, कुर्सियां तथा अन्य आवश्यक वस्तुओ का वितरण किया गया था | सीमा चौकी कोदिया में निरिक्षक बीपेंद्र सिंह के द्वारा तथा सीमा चौकी शिवपुरा में निरिक्षक रमेश कुमार ग्वाल के द्वारा ग्रामीणों को कृषि उपकरण तथा स्प्रे पम्प मशीन का वितरण किया गया | सीमा चौकी कोदिया में एस.एस.बी. 42वी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट प्रवीण कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि एसएसबी 42वी वाहिनी सीमावर्ती क्षेत्र के लोगो के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहती है  तथा आगे भी इस वाहिनी द्वारा ग्रामीणों के उत्थान हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे | ग्रामीणों के द्वारा कार्यक्रम की जमकर सराहना की गयी | कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक अजय कुमार, निरीक्षक रमेश कुमार ग्वाला, नि. बीपेंद्र कुमार, नि. धर्मेंद्र मिश्रा के साथ अन्य जवान एवम ग्राम प्रधान जुबेर अहमद, राम जानकी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य पी पी वर्मा, अन्य शिक्षक तथा ग्रामीण जनता उपस्थित रही । कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी तथा कोविड-19 से बचाव संबधित सभी नियमों का विशेषतः पालन किया गया।


बहराइच ब्यूरो राम कुमार यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने