लालगंज,प्रतापगढ़। लालगंज रोडवेज डिपो में संविदा चालकों के औसतन वेतन कटौती को लेकर बुधवार को चालकों व परिचालकों में असंतोष दिखा। नाराज चालकों ने एआरएम पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए डिपो से बसें गंतव्य के लिए ले जाने से मना कर दिया। इसके चलते पूर्वाहन तक स्थानीय डिपो से लखनऊ तथा दिल्ली व कानपुर एवं प्रयागराज तथा वाराणसी समेत कई महानगरों के लिए भी यात्री सेवा प्रभावित हो उठा। चालकों का आरोप है कि सहालग में ओवर लोड़ होने के कारण डीजल की खपत ज्यादा हुआ कर रही है। वहीं बसों की भी स्थिति ठीक न होने से रास्ते में खामियां आ जाया करती है। इसे लेकर आय में कमी की आड़ में एआरएम उनके औसतन वेतन में कटौती कर परेशान किया करते हैं। नाराज कर्मियेां ने एआरएम से मिलकर अपने उत्पीड़न को लेकर नाराजगी जताई। एआरएम ने कर्मचारियों को अपने स्पष्टीकरण दिए जाने को कहा। एआरएम वीके लोहानी का कहना है कि शासन के लक्ष्य के अनुरूप आय न मिलने पर जिम्मेदार चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एआरएम का यह भी कहना है कि खराबी के नाम पर डीजल की चोरी बर्दास्त नही की जाएगी।
रोडवेज डिपो में संविदा चालकों के औसतन वेतन कटौती से चालकों व परिचालकों में असंतोष
Unknown
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know