*प्रेस विज्ञप्ति*
*---------------------*
*भारतीय किसान यूनियन अंबाबता के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा के नेतृत्व में  बील अकबरपुर टोल प्लाजा पर किया चक्का जाम।*

*केंद्र सरकार को दी चेतावनी यदि कानून वापस नहीं लिए तो भाकियू करेगी बड़ा आंदोलन। (प्रदेश अध्यक्ष)*

*उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में किसान भाइयों द्वारा किया गया चक्का जाम और जताया अपना विरोध 9 दिसंबर की बैठक के बाद बनाई जाएगी आगे की रणनीति जय जवान जय किसान*

आज दिनांक 8/12/20 को भारतीय किसान यूनियन अंबावता बैनर तले बील अकबरपुर टोल प्लाजा पर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चक्का जाम किया मानवता के नाते एंबुलेंस और शादी में जाने वाली गाड़ियां बुजुर्ग महिलाएं और बच्चों को निकलने की दी छूट।
किसान पंचायत में सरकार को खुली चेतावनी दी गई 9 दिसंबर को यदि सरकार के साथ बातचीत सफल नहीं होती तो उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता जी के नेतृत्व में सभी प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष और शीर्ष पदाधिकारियों की मीटिंग की जाएगी उसके पश्चात रणनीति के तहत बड़े आंदोलन को मूर्त रूप दिया जाएगा ।जब तक सरकार इन कानूनों को वापस नहीं लेती ।

 आज पूरे देश का किसान व्यथित और दुखी है किंतु यह सरकार किसान की परेशानी को अनदेखी कर रही है । आज भारत का किसान जाग चुका है यदि सरकार ने इसकी मांग को नहीं माना तो इस सरकार का जाना निश्चित है।
इस मौके पर (प्रदेश अध्यक्ष) सचिन शर्मा ने कहा  कि एम्बुलेंस, आकस्मिक वाहन,व छात्रों को जाम में फंसने नही दिया।केंद्र सरकार किसानों को थोपे गए बिल को विपिस नही लेती तो किसान संसद का घेराव करेंगे,पेरिफेरल हाइवे पर लम्बा जाम लग गया ।किसान टेक्ट्रो में बैठकर धरने पहुचे, सैकड़ों किसानों धरने में पहुचे ,कुछ किसान पैदल चलकर ही धरने में पहुँचे।किसानों में रोष दिखाई दे रहा है, यदि केंद्र सरकार किसान विरोधी कानून विपिस नही लेती तो किया जाएगा बड़ा आंदोलन 

*इस मौके पर आंदोलन में मुख्य रूप से ,युवा राष्टीय अध्यक्ष अशोक नागर राष्ट्रीय (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा पश्चिम प्रभारी नीरज भाटी महासचिव प्रवीण शर्मा (नीटू) युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल नेता जी प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव सिंगल  प्रदेश महामंत्री ठाकुर मुकेश सोलंकी किसान नेता अशोक भाटी मंडल अध्यक्ष नरेश चपरगढ़ जिला अध्यक्ष बिन्नू अधाना, गाजियाबाद जिला अमित कसाना युवा जिला अध्यक्ष नवीन कोशिक जिला उपाध्यक्ष संजय तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपवास तहसील अध्यक्ष दिनेश पांडे हर्ष भाटी,नितिन भाटी,, कृष्ण भाटी,मनोज भाटी,अमित कसाना आदि उपस्थित रहे*

*पं.सचिन शर्मा*
*(प्रदेश अध्यक्ष)*
*भारतीय किसान यूनियन अंबावता*
*8826505100*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने