दिबियापुर में चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस / किसान सम्मान दिवस पर किसान मेला का आयोजन किया गया। 
औरैया // 23 दिसंबर 20 भारत के एकमात्र किसान प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर औरैया के दिबियापुर में एक किसान गोष्ठी का आयोजन किसान सम्मान दिवस के तौर पर आज नारायणी मंडपम गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राम नाथ मिश्रा ने सम्बोधित किया इस किसान मेले में जनपद के विभिन्न विकास खंडों के 910 से अधिक कृषकों ने भाग लेकर कृषि से संबंधित विभिन्न वैज्ञानिक एवं तकनीकी जानकारी प्राप्त की, कृषि मेले में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए थे और कृषि वैज्ञानिकों के व्याख्यानों के संबंध में भी नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराई गई, इस अवसर पर कृषि व कृषि से संबंधित विभिन्न विभागों के 60 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया कृषि मेले में कृषि से संबंधित 20 विभागों द्वारा 15 निजी कंपनी तथा लाइसेंस धारक विक्रेताओं द्वारा अपने अपने स्टाल लगाए गए थे, तथा अपने-अपने विभागों की संबंधित जानकारी कृषकों को उपलब्ध कराई गई, मेले में विभिन्न कृषि यंत्रों का स्टाल रहा मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र त्रिपाठी दिलीप मिश्रा भाजपा जिला मीडिया प्रभारी औरैया एवं अनुराग मिश्रा मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा उपस्थित रहे समस्त जनप्रतिनिधि सभी जनप्रतिनिधियों ने किसान मेला में लगाए गए कुत्ते के स्टाल का बारीकी से अवलोकन किया किसान सम्मान दिवस के अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र त्रिपाठी ने किसानों से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ लेने की अपील भी की भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राम नाथ मिश्रा द्वारा कृषकों से अपील की गई कि किसानों के हित में संचालित किसान क्रेडिट कार्ड मृदा स्वास्थ्य कार्ड आदि योजना का कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संपर्क कर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें।

  जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने