*दिनांक* 04.12.2020
*01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती *श्री अरविन्द कुमार मौर्य* द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के क्रम में *श्री हौसिला प्रसाद* क्षेत्राधिकारी भिनगा/इकौना के कुशल निर्देशन मे थाना प्रभारी *श्री अनिल कुमार दीक्षित* हमराही टीम के क्षेत्र मे भ्रमणशील थे कि *मु0अ0सO 340/20 धारा 308,323,504,506 भा0द0वि0* के वांछित अभियुक्त नसीर हाफिज पुत्र मंजूर अहमद निवासी मोहल्ला लाजपत नगर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती को मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड इकौना के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल रवाना किया गया।
*गिरफ्तारी स्थान*
बस स्टैंड इकौना थाना इकौना जनपद श्रावस्ती।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
1. नसीर हाफिज पुत्र मंजूर अहमद निवासी मोहल्ला लाजपत नगर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती।
*गिरफ्तारी की टीम*
1-थाना प्रभारी श्री अनिल कुमार दीक्षित थाना इकौना जनपद श्रावस्ती।
2- उप निरीक्षक श्री राम दवन यादव थाना इकौना जनपद श्रावस्ती ।
3- का0 कमलेश कुमार थाना इकौना जनपद श्रावस्ती ।
4- का0 अख्तर आलम थाना इकौना जनपद श्रावस्ती।
सोशल मीडिया सेल
कार्यालय पुलिस अधीक्षक
जनपद श्रावस्ती
रिपोर्ट रामकृष्ण वर्मा जनपद श्रावस्ती।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know