टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने पहली पारी में अपनी फिरकी से ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाजों को खूब छकाया। 34 वर्षीय गेंदबाज ने अपने अनुभव का बखूबी इस्तेमाल किया और मेजबान टीम के चार खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को एक रन पर आउट कर अपना पहला विकेट हासिल किया। मैच के बाद अश्विन काफी खुश और अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नजर आए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में खेलों की वापसी होता देख अच्छा लग रहा है। अपने प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, 'दस महीने बाद जब मैदान पर उतरा तो लगा कि डेब्यू कर रहा हूं'। गौरतलब है कि अश्विन ने इस साल की शुरुआत में फरवरी में क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में खेला था, उसके बाद देश-दुनिया के खेलों पर कोरोना महामारी की मार पड़ी थी और टूर्नामेंट स्थगित हो गए थे या रद्द। भारतीय स्पिनर ने कहा, 'लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलकर अच्छा लगा, काफी समय हो गया और मैंने नहीं सोचा था कि हम मौजूदा माहौल में टेस्ट क्रिकेट खेल पाएंगे।' उन्होंने कहा, 'एक खिलाड़ी के तौर पर मैं बहुत खुश हूं, मैं लॉकडाउन में काफी काम किया था, इसलिए यहां एक ताजगी का अहसास हुआ'। अश्विन ने स्मिथ को विकेट को बड़ा और महत्वपूर्ण बताया।
अश्विन ने पिंक बॉल टेस्ट में चटकाए चार विकेट, लिए
अमितेश शर्मा मिर्जापुर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know