*प्रेस विज्ञप्ति*
*-----------------------*
*3 दिसंबर को भोपुरा दिल्ली बॉर्डर पर किया जाएगा चक्का जाम (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा*
*भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. ऋषिपाल अम्बावता जी को उनके आवास में 24 नवंबर 2020 सुबह से 30 नवंबर तक स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा जबरन, नजरबंद कर गिरफ्तार किया हुआ था पुलिस प्रशासन द्वारा बुराड़ी जाकर किया गया रिया*।
*30 नवंबर को रिहा होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता जी ने बुराड़ी ग्राउंड में किसानों को संबोधित करते हुए कहा जब तक सरकार किसानों के हित को देखते हुए कृषि कानूनों में जरूरी संशोधन नहीं करवाती पूरे देश के किसान अपना आंदोलन वापस नहीं लेंगे*।
आज 1 दिसंबर को सुबह 10:00 सिंधु बॉर्डर पर सभी किसानों के साथ किसान आंदोलन मैं पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता जी सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सिंधु बॉर्डर पर पहुंचे 1 दिसंबर से लेकर 3 दिसंबर तक पहुंचने के लिए आदेश
*हमारी प्रमुख मांगे*
*(1) -तीनों अध्यादेश के द्वारा लाए गए कानूनों को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए*।
*(2)-14 साल पहले एमएस स्वामीनाथन आयोग ने जो सिफारिशें सरकार के समक्ष रखी थी उनको लागू किया जाए।*
*(3)-पूरे देश में किसानों को कर्ज मुक्त किया जाए*
*(4)बुजुर्ग किसानों कि 5000/ पेंशन हो*।
*(5)बिजली कि बढ़ी हुई दर वापस हो* ।
*(6)किसान कि फसल कि लागत क़ा 50%लाभ मिलना चाहिए* ।
*(7)स्वामी नाथन कि सिफारस लागू हों*
*किसानों के बच्चों कों मुफ्त शिक्षा दी जाये* ।
*किसानों कों बिना ब्याज क़ा लोन मिलना चाहिए* ।
*आदि मांगों को सरकार स्वीकार करे । अन्यथा किसान देश भर मै जेल भरो आन्दोलन करेंगे*।
*इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा ने कहा* किसानों के मसीहा किसानों के लिए हमेशा संघर्ष वे लड़ाई लड़ने वाले हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता जी को नजरबंद करना सरकार का बहुत ही निंदनीय कार्य है सरकार के द्वारा एक लोकतांत्रिक देश में संविधानिक अधिकार से किसानों को वंचित किया जा रहा है। लोकतंत्र में किसी को भी शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रखने का अधिकार है
अच्छा होता कि सरकार कृषि विशेषज्ञों के द्वारा तीनों कानूनों के जमीनी स्तर पर असर की समीक्षा करवाती और विशेषज्ञों के द्वारा अनुशंसा के आधार पर किसान नेताओं के साथ विचार विमर्श करके जरुरी संशोधन करती।
जैसा कि सर्व विदित है आज किसानों की हालात पूरे देश में बदतर है खून पसीने की मेहनत के बावजूद किसान अपने परिवार के लिए आवश्यक जरूरतें भी पूरी नहीं कर पा रहा है।
देश के किसानों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है ऐसे वक्त में सभी किसान संगठनों को एकजुट होकर सरकार के खिलाफ अपनी जायज आवाज को बुलंद करना चाहिए। इसी परिप्रेक्ष्य में हमारा संगठन हरियाणा और पंजाब से आए हुए किसानों का और पूरे उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों को राजनीति छोड़ कर एक टेबल पर आने का आवाहन करता
*इस मौके पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामफल अंबावता राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा नीटू मेरठ मंडल अध्यक्ष नरेश चप्पडगढ़ जिला अध्यक्ष अमित कसाना बुलंदशहर जिला अध्यक्ष बिन्नू आधाना जिला अध्यक्ष गौतम बुध नगर उधम नगर चौधरी नरेंद्र नेता जी नरेंद्र भाटी संजय कसाना जितेंद्र कसाना नवीन कसाना जिला उपाध्यक्ष संजय चौधरी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सुमन चौधरी जिला सचिव नवीन कौशिक अमित गुर्जर*
*पं. सचिन शर्मा*(प्रदेश अध्यक्ष)*
*भारतीय किसान यूनियन
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know