*हिंदी संवाद न्यूज*
(खबरों में सबसे तेज, निष्पक्ष एवं निर्भिक)
👉 *कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष चौ. श्यौपाल सिंह को कोरोना,* उन समेत आज 11 और मिले हैं नए संक्रमित केस, इन्हें मिलाकर जिले में 5788 हो गई है कोरोना पाॅजीटिव संख्या ।


👉 *शिकारपुर के सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा ना होने पर आक्रोश, इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के बैनर तले 21 दिसंबर को थाने का होगा घेराव, कस्बे का सर्राफा बाजार एक दिन के लिए रहेगा बंद ।*
1. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार वर्मा और जिला महामंत्री अनुज अग्रवाल ने शिकारपुर कस्बे में आज सर्राफा व्यापारियों के साथ की मीटिंग, 19 दिन बीतने के बाद भी लुटेरों का कोई पता ना लगने पर जताया रोष ।


👉 *गांव चौढेरा निवासी आकाश चौधरी का मुकदमा, नोएडा में संचालित एक कंपनी "वेब वर्क प्राइवेट लिमिटेड" के मालिक के खिलाफ कराई थी धोखाधड़ी की रिपोर्ट ।*
1. एसएसपी के आदेश से उक्त मुकदमा CBI गाजियाबाद हो गया था स्थानांतरित, अब वादी को ना नरौरा थाने से और ना CBI से मिल रही मुकदमे की जानकारी, वादी हाईकोर्ट की शरण में जाने की कर रहा तैयारी 


👉 *कोरोना संक्रमण काल में विशेष पैरोल पर छोड़े गए छह बंदी अभी तक वापस नहीं लौटे हैं जिला कारागार, पैरोल की अवधि खत्म हुए एक महीने का बीत चुका है समय, इनको 15 नवंबर तक लौटना था वापस ।*
1. इन छह बंदियों को गिरफ्तार कराकर जिला कारागार में दाखिल कराने के लिए जेल अधीक्षक ने एसएसपी को लिखा है पत्र, कोरोना संक्रमण काल में विशेष पैरोल पर 49 सिद्धदोष बंदी किए गए थे रिहा, जिनमें 43 बंदी आ चुके है वापस ।


👉 *उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रति. मंडल ने निर्धन और सरकारी अस्पताल में अपना इलाज कराने आए लोगों को कंबल, स्वेटर, दस्ताने आदि किए वितरित,* जिलाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, रजत बंसल, प्रदीप अग्रवाल, त्रिशाल मांगलिक, दुष्यंत मांगलिक, लकी संभरवाल आदि रहे मौजूद ।


👉 *सिटी क्षेत्र में मोबाईल लुटेरों का आतंक, शुक्रवार शाम अलग-अलग तीन स्थानों पर मोबाईल लूट की घटना को दिया अंजाम ।*
1. तीनों घटनाओं में अपाची बाईक पर सवार थे लुटेरे, कालाआम, शान्ति निकेतन और काली नदी रोड पर झपटा मारकर लूटे मोबाईल ।


👉 *कोतवाली देहात पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर वाहन लुटेरे,* शुक्रवार देर रात गांव हजरतपुर की पुलिया के पास से किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा सहित सिकंदराबाद से चोरी दो कारे की बरामद ।


👉 *सिटी क्षेत्र के अंबा कॉलोनी का संजीव शर्मा हत्याकांड,* घटना की सलेमपुर थाने में दर्ज हुई थी रिपोर्ट, पुलिस ने आज हत्यारोपी उसके दोस्त राजेंद्र को किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल की बरामद ।


👉 *खुर्जा देहात क्षेत्र में हाईवे पर हादसा,* अज्ञात वाहन ने अलीगढ़ के रहने वाले बाईक सवार दो युवक कुचले, एक युवक की मौके पर मौत, दूसरे की हालत गंभीर, दोनों देहली से लौट रहे थे वापस ।


👉 *खुर्जा जंक्शन क्षेत्र के गांव शाहपुर कलां निवासी एक युवक की 13 दिसंबर को हुई थी शादी, किन्ही अज्ञात लोगों ने शादी में बनाई उसकी वीडियो में अश्लील वीडियो कर दी पेस्ट ।*
1. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर युवक के उड़े होश, थाने पर वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ दी तहरीर 


👉 *खुर्जा क्षेत्र की आवास विकास कालौनी निवासी एक युवती के साथ एक युवक ने* धोखे से शादी करके बनाए शारीरिक सम्बन्ध, शादी के बाद युवक का पहले से शादीशुदा होने का पता लगने पर युवती ने थाने में दी तहरीर ।


👉 *सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव निजामपुर और फरीदपुर पहुंची भाजपा विधायक विमला सोलंकी,* करीब 150 गरीब व असहाय लोगों को कंबल किए वितरित, एसडीएम, नायब तहसीलदार व गांव प्रधान रहे मौजूद।


👉 *अनूपशहर कस्बे में बिजलीघर के निकट पावर कारपोरेशन ने लगाया शिविर,* एसडीओ सुभाष चंद्र ने शिविर में उपभोक्ताओं की समस्याओं का किया निस्तारण ।


👉 *कार्यकाल पूरा होने से पहले गांवों में बंपर विकास कार्य कराना चाहते हैं ग्राम प्रधान,* पिछले दो माह में खुली बैठक कर 17 करोड़ से अधिक के पंचायत राज विभाग को भेजे हैं प्रस्ताव, इनमें विभिन्न विकास कार्य और आरसीसी सड़के है शामिल ।


👉 *7 दरोगाओं के तबादले : उपनिरीक्षक ओमपाल सिंह पहासू से अगौता, औरंगाबाद से ओमवीर सिंह पहासू और पप्पू सिंह का शिकारपुर कस्बा चौकी इंचार्ज के पद पर हुआ है तबादला ।*
1. लाईन से विनयकांत गौतम और नवीन भाटी औरंगाबाद, प्रमोद गौतम कोतवाली देहात, जबकि मुन्नालाल सागर का डिबाई थाने से जहांगीरपुर हुआ है स्थानांतरण ।


👉 *ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम बुरी तरह हारी,* मात्र 36 रन पर हो गई पूरी टीम आउट, टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज नही छू सका दहाई का आंकड़ा ।


👉 *बरेली में एक अपर जिला जज को मिली जान से मारने की धमकी, खत में एक आरोपी को जमानत न देने पर अंजाम भुगतने की दी गई है धमकी ।*
1. जज मोहम्मद अहमद खान ने दर्ज कराई रिपोर्ट, डीएम और एसएसपी से मिलकर मांगी सुरक्षा, खत में लिखा किस खिड़की से मारनी है गोली, कर ली गई है तैयारी ।


👉 *आगरा की 56.94 लाख रुपए की बैंक डकैती,* घटना में अब तक पुलिस को नहीं मिला है कोई सुराग, डकैतों की जानकारी देने पर एक लाख का इनाम घोषित करने पर भी नहीं बनी बात ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने