अयोध्या में बन रहे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण।

जिलाधिकारी और अयोध्या सांसद लल्लू सिंह और निर्माण कार्य करा रही राइट्स लिमिटेड कंपनी के साथ की बैठक।

अयोध्या दौरे पर पहुचे जनरल मैनेजर नार्दन रेलवे आशुतोष गंगल का बयान।

*फैज़ाबाद रेलवे स्टेशन की बनेगी  नई बिल्डिंग।*

फैज़ाबाद रेलवे स्टेशन भी होगा राम मंदिर मॉडल जैसा। 

*बदला जाएगा फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम।*

*फैज़ाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या कैंट किया जाएगा,राज्य सरकार भेज रही प्रस्ताव।*

अयोध्या रेलवे स्टेशन राम मंदिर मॉडल के अनुसार रहा है बन।


पहले फेज में 104 करोड़ रुपये की लागत का बन रहा स्टेशन।

*अयोध्या से दिल्ली के लिए फैज़ाबाद दिल्ली एक्सप्रेस हो रही शुरू।*

रामघाट हाल्ट रेलवे स्टेशन को पूर्वोत्तर रेलवे से नार्दन रेलवे में लाने का भेजा जा रहा प्रस्ताव।

लोगो की जरूरतों को पूरी करने के लिए डिमांड  पर यात्री ट्रेनों को बढ़ाने का हो रहा विचार।

आने वाले समय मे अयोध्या को अन्य धार्मिक स्थलों से जोड़ने के लिए चलाई जाएगी ट्रेन।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने