बसंत कालीन गन्ना बुवाई के लिए अभी से शुद्ध ,निरोग एवं स्व्स्थ बीज का चयन करे किसान ......संजीव राठी
पार्ले कंपनी के सभी किसानो से अनुरोध है की किसान भाई अभी से शुद्ध ,निरोग एवं सवस्थ बीज का चयन बसंत कालीन गन्ना बुवाई के लिए कर ले ,किसी भी रेड रॉट प्रभावित प्लाटो से बीज न ले ,जिन खेतो में रेड रॉट बीमारी है उनमे एक वर्ष तक गन्ने के फसल न ले , उसमे फसल चक्र अपनाये ,बसंत कालीन गन्ना बुवाई में ०२३८, ०११८, ९४१८४ एवं ०८२७२ गन्ने की बुवाई करे, केवल एक आँख का टुकड़ा ही बुवाई के लिए प्रयोग करेइससे प्रति बीघा केवल ४ कुंतल बीज की आवस्यकता होगी आँख से आँख की दुरी का अंतर ६ इंच होना चाहिए ,इससे जमाव अच्छा होगा ,ट्रेंच विधि को प्राथमिकता दे
रेड रॉट एवं अन्य बीमारियों से बचने के लिए त्रिकोडर्मा दवारा भूमि का शोधन अवस्य करे साथ ही हेक्सास्टोप फफूदी नाशक दवा दवारा बीज का सोधन भी आवश्यक है अत किसान भाई अच्छी पैदावार लेने के लिए गन्ने की वैज्ञानिक खेती से जुड़े जिससे लागत काम और पैदावार अधिक मिले
यह बाते सेण्टर विजिट के समय जैसे ..बौंडी ,खैरा बाजार ,छायाकुवा ,दहौर्रा ,मरौचा के किसानो को कहागया जिसमे काफी संख्या में किसान मौजूद थे ,इसके अलावा सभी किसानो से साफ एवं ताजा गन्ना सेण्टर और मिल गेट पर आपूर्ति करने की अपील की गई जिससे मिल सुचारु रूप से चल से सके।
बहराईच ब्यूरो रामकुमार यादव की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know