*बहराइच: आबादी में घुसे तेंदुए के हमले में तीन लोग घायल, वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद*
बहराइच जिले के बौंडी थाना क्षेत्र के घाघरा की कछार से तेंदुआ निकलकर आबादी की तरफ आ गया और स्पर नंबर एक के पास मौजूद कुछ लोगों पर हमला कर घायल कर दिया शोर-शराबा सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान दौड़े और हांका लगाया तब जाकर तेंदुआ भागा।
ग्रामीणों ने हांका लगाते हुए तेंदुए को खदेड़ना शुरू किया तो तेंदुआ आबादी की तरफ आ गया। तेंदुआ निकलने की बात सुनकर हजारों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए तेंदुआ आबादी के पास लाही के खेत में मौजूद है। ग्रामीणों ने उसे घेर रखा है। तेंदुए आने की शोर-शराबा सुनकर बौंडी थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश पांडे ने दल बल के साथ पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया और तेंदुए पर नजर बनाए रखने की अपील की पुलिस की सूचना पर वन विभाग के कैसरगंज रेंज के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। तेंदुआ पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की तैयारी की जा रही है लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली है।
बहराइच ब्यूरो रामकुमार यादव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know