चित्रकूट -बुन्देलखण्ड किसान विकास समिति के अध्यक्ष ने किसानों के आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रपति संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन सदर एसडीएम को सौपा है।
शनिवार को बुन्देलखण्ड किसान विकास समिति के अयक्ष अनिल प्रधान की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति संबोधित सौपे गए ज्ञापन में कहा कि कृषि, व्यापार एवं वाणिज्य अध्यादेश पर सरकार का कहना है कि किसान उपज को कहीं भी बेंच सकता है। जबकि पूर्व से ही किसान उत्पादन कहीं भी बेंच सकता था। इस नियम में कोई अधिकार नहीं मिला है। इसके विपरीत उद्योगपति किसान के फसल उत्पादन को सरकारी मण्डी के बाहर खरीदेगा, क्योंकि मण्डी के अंदर टैक्स देना पडेगा। धीरे-धीरे मण्डी समाप्त हो जाएगी। इस कानून से किसानों की खेती ठेके पर होगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून बने और हर उत्पादन को बेंचने पर हरहाल में मिले। स्वामी नाथन रिपोर्ट लागू हो। किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस लिये जाए। किसान आयोग का गठन आदि मांगें शामिल हैं। चेताया कि मांगें पूरी न होने पर बुन्देलखण्ड समेत देश का किसान दिल्ली कूच करेगा। प्रत्येक जिले में किसान आंदोलन को विवश होंगें। इस मौके पर हनुमान प्रसाद, सुनील कुमार, अनिल आजाद, सौरभ सिंह, अर्जुन ठेकेदार, राजेन्द्र कुमार, जागेश्वर, शेखर, अभयराज, चन्द्रिका आदि मौजूद रहे
संदीप द्विवेदी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know