राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र द्वारा वयस्कों के लिए वित्तीय शिक्षा का आयोजन एंटीकरप्शन कमेटी एलियंस भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति प्रयागराज के बीरेन्द्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में दिनांक 9/12/20 को NCFE (national centre for financial education ) राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र , वयस्को के लिए वित्तीय शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन इरादतगंज निकट ग्लास फ़ैकट्री मे कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
जिसमे गाँव के माहिला , पुरुष, बुजुर्ग कि उपस्थीति मे आरती हरिचन्द्र के द्वारा सेबी, आर.बी.आई, आई.आर.डी.ए, पी.एफ़ आर.डी.ए की योजना को बताते हुए बैंक की योजना, सेबी की योजना का सही निवेश, अटल पेन्शन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पी. पी.एफ़, LIC की योजना, सभी सरकारी योजनाओं के लाभ, तथा किसी भी fraud company मे पैसे लगाने से पहले सही जानकारी सेबी से लेने के बाद ही निवेशक सही निवेश करे ।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिन्दी संवाद न्यूज़
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know