उतरौला(बलरामपुर) से असगर अली की रिपोर्ट
नगर क्षेत्र की प्रमुख सड़कों व राजमार्गों पर अतिक्रमण के कारण लगने वाले सड़क पर जाम की समस्या से निपटने के लिए मंगलवार को एसडीएम एके गौड़ व सीओ राधारमण सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इंटरलॉकिंग पटरियों पर हुए अवैध कब्जों को खाली कराने के साथ टैक्सी व ई रिक्शा चालकों को सुरक्षित जगह पर पार्किंग करने का निर्देश दिया गया।इस दौरान पटरियों पर लगे सब्जी के दुकानदारों को खाली करने की चेतावनी दी। एसडीएम ने बताया कि पूरे बाजार में सड़क पर लगने वाले जाम के कारण एंबुलेंस, एटीएम कैश के वैन व मुल्जिमों को न्यायालय लाने वाली गाड़ियां अक्सर फंसी रहती हैं। एक सप्ताह के भीतर इंटरलॉकिंग पटरियों को खाली किए जाने की समय सीमा तय की गई है। आदेश का पालन न होने की दशा में व्यापक अभियान चलाया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक वकील पांडेय, मुहम्मद यासीन खां, ईओ अवधेश वर्मा, सफाई लिपिक जान मुहम्मद, चौकी प्रभारी उमेश सिंह समेत पीएसी व पुलिस के जवान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know