अयोध्या.. 
शहर में सड़क चौड़ीकरण से लोगों में मायुसी व भय.... 
उ. प्र सरकार द्वारा अयोध्या के स्मार्ट सिटी बनाने तथा रामजन्मभूमि के विकास के लिए शहर के बाहर व ॳदर सड़कों की चौड़ीकरण योजना के अन्तर्गत स्थानीय नागरिक जो सड़क के किनारे  रहने के लिए अपना घर मकान व रोजगार के लिए दुकान व छोटी बड़ी गुमटी तथा झोपड़ी में रहकर अपना जीवन जी रहे हैं उनके लिए अब रहने व रोजीरोटी के लिए अब मुसीबतों का संकट खड़ा होता देख लोगों के अंदर मायुसी व भय का महौल फैल गया है क्योंकि कि सरकार द्वारा पहले ही सड़कों के किनारे  स्थानीय लोगों को नोटिस जारी किया गया है कि सड़क चौड़ीकरण योजना के तहत भवन, मकान , दुकान व अन्य जो भी सड़क चौड़ीकरण  के अन्तर्गत आयेगा उस पर शहर का शासन प्रशासन उसे अधिग्रहित करेगा और अवैध रूप से कब्जा व सड़क चौड़ीकरण योजना के लिए बाधा डालने वाले के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करेगा | शहर के शासन प्रशासन के इस कार्य से लोगों के मन में मायुसी व रहने खाने के साथ सड़क के किनारे दुकान लगाकर अपना रोजगार खो जाने का भय भी उन सभी लोगों के मन में फैल रहा है , अखिर सड़क के किनारे रहने वाले लोगों का भविष्य किस तरफ  और कहाँ जायेगा यह स्थानीय नागरिकों के  लिए एक संकट का विषय बन गया है |_---संतोष कुमार श्रीवास्तव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने