दिनांक 16.12.2020

तीन दिन पूर्व थाना भिनगा क्षेत्र के एकघरवा कुट्टी गांव में प्रद्युम्ननाथ तिवारी के घर से दिन में समय करीब 12:00 - 3:00 बजे के बीच में एक अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गयी थी। 
इनके घर के सामने ही एक मंदिर था जो गिर गया था, उस मंदिर की सभी मुर्तिया अपने घर के अन्दर रखी हुई थी। क्राइम ब्रांच व भिनगा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पटना खरगौरा के पास से 02 अभियुक्त 1- अंकित कुमार तिवारी पुत्र अनिल कुमार तिवारी निवासी एकघरवा थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती 2- आशुतोष प्रताप मिश्रा पुत्र शंकर दयाल मिश्रा निवासी नऊवागढी थाना को0 देहात जनपद बहराइच को गरिफ्तार किया गया है तथा उक्त चोरी गई अष्टधातु की मूर्ति बरामद की गयी है। उक्त बरामद मूर्ति की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 10 करोड़ बताई जा रही है। अभियुक्त अंकित कुमार तिवारी वादी उपरोक्त का पारिवारिक नाती (Grandson) है। 
बरामदगी टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार का पुरस्कार तथा उच्चाधिकारियों द्वारा भी पुरस्कृत किया गया।

*गिरफ्तारी टीमः-*
1- निरीक्षक श्री देवेंद्र पाण्डेय विवेचना सेल क्राइम ब्रांच
2- व0उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार मिश्रा को0 भिनगा
3- उ0नि0 श्री शम्भूनाथ उपाध्याय को0 भिनगा
4- उ0नि0 श्री अर्जुन पटेल प्रभारी स्वाट टीम 
5- का0 राकेश यादव स्वाट टीम
6- का0 प्रमोद कुमार स्वाट टीम 
7-  का0 कृष्ण मोहन स्वाट टीम
8- का0 राम नायक विवेचना सेल क्राइम ब्रांच
 9- का0 अभिषेक सिंह सर्विलांस से

श्रावस्ती ब्यूरो रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने