उत्तर प्रदेश का खाद्य एवं रसद विभाग डिजिटल इण्डिया एवार्डस हेतु चयनित

महामहिम राष्ट्रपति 30 दिसम्बर को करेंगे पुरस्कृत

लखनऊः दिनांक 19 दिसम्बर 2020
भारत सरकार के डपदपेजतल व िपदवितउंजपवद ंदक ज्मबीदवसवहल के तत्वाधान में डिजिटल इंडिया एवार्डस 2020 हेतु विभिन्न राज्यों तथा मंत्रालयों से उनके द्वारा अपने सम्बन्धित विभागों में डिजीटाईजेशन हेतु चलाये जा रहे प्रोजक्ट/इन्नोवेटिव तकनीकी के सम्बन्ध में प्रजेन्टेशन आमंत्रित किये गये थे। इस क्रम में उत्तर प्रदेश के खाद्य तथा रसद विभाग द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रजन्टेशन को-डिजिटल इंडिया एवार्डस 2020 म्गबमससमदबम पद कपहपजंस हवअमतदंदबम द्वारा पुरस्कार हेत चयनित किया। यह पुरस्कार भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा आगामी 30 दिसम्बर, 2020 को प्रदान किया जायेगा।
यह जानकारी आयुक्त खाद्य एवं रसद श्री मनीष चैहान ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत गेहॅू, धान एवं मक्का की खरीद की व्यवस्था में कम्प्यूटराईजेशन तकनीकी का उपयोग करते हुए किसानों से खरीद, क्रय केन्द्रों से गेहॅू/धान का प्रेषण तथा राइस मिलों से कस्टम चावल का भारतीय खाद्य निगम डिपो को प्रेषण व बिलिंग की समस्त प्रक्रियाॅ आॅनलाइन की गयी है तथा पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल के माध्मय से सीधे किसानों के बैंक खातें में भुगतान किया जा रहा है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत कार्ड धारकों के आधार सीडिंग की गयी एवं आधार आॅथन्टिकेशन द्वारा ई-पाॅस मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया गया।
श्री चैहान ने बताया कि राशन कार्ड निर्माण से लेकर कार्ड धारकों को खाद्यान्न वितरण की समस्त प्रक्रियाॅ आॅनलाइन की गयी हंै साथ ही ’’वन नेशन वन कार्ड’’ की अवधारणा के अन्तर्गत कार्ड धारकों को पोर्टबिलिटी की सुविधा प्रदान की गयी है। प्रमुख सचिव एवं आयुक्त खाद्य एवं रसद द्वारा भारतीय खाद्य निगम, एन0आई0सी0 व खाद्य विभाग के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को इस उपलब्धि हेतु बधाई दी गयी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने