विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के नगर सह संयोजक शुभम तिवारी की अध्यक्षता में रिशिया में स्थित गौशालाओं का हुआ औचक निरीक्षण
आज विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के नगर सह संयोजक बजरंग दल शुभम तिवारी जी के अध्यक्षता में रिशिया प्रखण्ड में स्थित विश्राम घाट एवं भैयसाही स्थित गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया गया | निरीक्षण के दौरान इन दोनों गौशालाओं की स्थिति बहुत ही खराब रही | ग्राम प्रधान और वीडियो के संरक्षण में होते हुए भी गौशालाएं की स्थिति बहुत खराब है | गौशालाओं में गौवंश को खाने के लिए सूखा भूसा दिया जा रहा है | गौवंश को ठंड से बचाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है | गौशालाओं में साफ़ सफाई नही है | गौशालाओं में चूनी चौकर इत्यादि कुछ भी नही है | सडा़ हुआ भूसा गौवंश को खिलाया जा रहा है | इस औचक निरीक्षण के दौरान विश्व हिन्दू परिषद के नगर सह संयोजक बजरंग दल शुभम तिवारी जी, नगर कालेज विद्यार्थी प्रमुख आकाश दीप जयसवाल, प्रखण्ड अध्यक्ष रिशिया प्रवीन श्रीवास्तव, प्रखण्ड उपाध्यक्ष सत्यम श्रीवास्तव, प्रखण्ड समरसता प्रमुख वैभव श्रीवास्तव, विशाल पाठक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे | नगर सह संयोजक बजरंग दल बहराइच शुभम तिवारी जी ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा गौशालाओं की इस स्थिति पर ध्यान नही दिया जा रहा है, माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं यहाँ के वीडियो और ग्राम प्रधान | गौशालाओं की स्थिति बहुत ही दुखद है | जिलाधिकारी महोदय इस विषय पर ले संज्ञान | गौशालाओं को धन उगाही का केन्द्र नहीं बनने देगा बजरंग दल |
बहराइच ब्यूरो रामकुमार यादव की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know