मिर्जापुर। किसान आंदोलन के चलते मार्ग बाधित होने के कारण पुनवासी को लाने जा रहा परिवार, दूसरी ट्रेन से अमृतसर जाएगा। परिवार के लोग एक जनवरी को मिर्जापुर के कालका मेल से जाने के बजाए, वाराणसी के बेगमपुरा एक्सप्रेस से रवाना होंगे। पुनवासी चार जनवरी को वाराणसी वापस लौटेगा।
देहात कोतवाली क्षेत्र के भरुहना निवासी पुनवासी 11 वर्ष पहले 2009 में बार्डर पार कर पाकिस्तान चला गया था। पाकिस्तान की जेल में बार्डर पार करने की सजा पूरी करने के बाद भी उसके राष्ट्रीयता की पुष्टि न होने से वह जेल में ही बंद रहा। दो वर्ष पहले पाकिस्तान सरकार ने भारतीय विदेश मंत्रालय को पता भेजकर भारतीय युवक के बंद होने की जानकारी दी। दो वर्ष की कठिन मेहनत के बाद छह अक्तूबर को खुफिया विभाग ने पुनवासी का पता लगाया। इसके बाद उसके वतन वापसी के लिए कार्रवाई शुरु हो गई। 17 नवंबर को वह अटारी बार्डर पर बीएसएफ को सौंपा गया। अमर उजाला ने पुनवासी के घर वापसी के लिए अभियान चलाया। इस दौरान डीएम ने उसके घर वापस लौटने का इंतजाम किया।
परिवार एक जनवरी को मिर्जापुर के कालका मेल से जाने वाला था। कालका मेल अंबाला तक जाती है। वहां से अमृतसर जाने का रास्ता किसान आंदोलन के चलते बाधित होने के कारण परिवार वाराणसी से एक जनवरी को ही दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर बेगमपुरा एक्सप्रेस से रवाना होगा और चार जनवरी को उसी ट्रेन से पुनवासी वापस लौटेगा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know