अंबेडकर नगर, 30 दिसम्बर। थाना क्षेत्र के गोहनारपुर लखनीपट्टी गांव में सड़क के बगल स्थित मकान में चोरी करते हुए एक व्यक्ति को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। परिवार के सदस्यों द्वारा पकड़े गये चोर को पुलिस को सौंप दिया जबकि उसके साथ रहे लोग पिकप से भागने में सफल रहे। घटना 29 दिसम्बर की रात लगभग ढाई बजे का है। फूलचन्द्र निषाद का परिवार घर में सोया हुआ था। इसी दौरान घुसे चोर ने बक्से का ताला तोड़ कर गहना, पैसा, कपड़ा आदि समेट कर भागना चाहा लेकिन फूलचन्द्र के परिवार वालों ने उसे दबोच लिया। पकड़ा गया चोर गोली मारने की धमकी देते हुए छुड़ा कर भागा लेकिन परिवार के लोगों ने हिम्मत बांध कर उसे दोबारा पकड़ लिया। हालात को देख बाहर खड़े उसके पांच-छः साथी पिकप लेकर भाग गये। पकड़े गये चोर ने अपना नाम विकास दुबे पुत्र सुभाष चन्द्र दूबे निवासी लालमनपुर थाना राजेसुल्तानपुर बताया। फूलचन्द्र के परिजनों ने बताया कि जब उन लोगों ने चोर को पकड़ा था तो पिकप सड़क के किनारे खड़ी थी लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि विकास पकड़ लिया गया है, वे भाग निकले। परिजनों द्वारा इस सम्बन्ध में डायल 112 को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पंहुची डायल 112 को ग्रामीणों ने चोर को देने से इनकार कर दिया। सुबह थानाध्यक्ष बृजेश सिंह के कहने पर चोर को पुलिस को सौंपा गया। परिजनों के अनुसार यह व्यक्ति एक सप्ताह पूर्व भी उनके घर में घुसा था तथा जूता, कपड़ा लेकर भागने में सफल रहा था। इसके पूर्व बसहिया ग्राम सभा में व दारू के ठेके पर भी लूट की घटना हुई थी जिसमें इसे शामिल बताया जाता है। ’
घर में घुस कर सामान समेटते परिजनों ने दबोचा पूर्व में भी कई घटनाओं में शामिल बताया जाता है युवक
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know