चित्रकूट। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय आवाहन पर तय कार्यक्रम के तहत किसान यात्रा व गांव-गांव चैपाल के क्रम में जिलाध्यक्ष ने टीम के साथ मानिकपुर विधानसभा के गांव में हल चलाकर किसानों का सहयोग किया। इसके अलावा चैपाल लगाकर किसान विरोधी कानून के बारे में चर्चा की।
बुधवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अनुज सिंह यादव ने पदाधिकारियों के साथ देउंधा, इटवा, महुलिया गांव में किसानों के बीच चैपाल लगाई। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आवश्यक वस्तु अधिनियम, कृषि उत्पादन व्यापार एवं वाणिज्य कानूनों के माध्यम से किसानों को खेत मालिक की जगह खेत मजदूर बनाना चाहती है। अब खेतों पर निजी कंपनियां आएगी। जिससे किसानों का शोषण बढ़ेगा। सरकारी मण्डियां समाप्त हो जाएगी। किसानों को जो
उनकी फसलों पर एमएसपी मिल रहा था वह इन कानून के आने के बाद चंद उद्योगपतियों को मिलेगा। कानून कृषकों के साथ साजिश है। किसानों के अधिकारों को खत्म कर गुलाम बनाना चाहते हैं। विकास, बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था, मंहगाई पर योगी सरकार ध्यान नहीं दे रही है। प्रदेश में जंगलराज कायम हो चुका है। बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है। कहा कि शीघ्र ही जनता जन विरोधी सरकार को पलट देगी। आगामी विधानसभा में सपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। इस मौके पर मो गुलाब खां, फराज खां, चन्द्रभान यादव, संजय गौतम, साहबलाल द्विवेदी, बुद्धराम यादव, गोरलाल, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, महेन्द्र यादव, गुलाब यादव, शिवगणेश निषाद, रमाकांत, अतुल, राजकुमार, मनीष, शेरा यादव, उमाकांत, रुद्र यादव आदि मौजूद रहे।
संदीप द्विवेदी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know